Punjab CM Bhagwant Mann On Board Results 2025: पंजाब सरकार ने कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के टॉपर्स को फ्री हवाई यात्रा करवाने का ऐलान किया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चंडीगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान ऐलान किया है कि कक्षा 10वीं और 12वीं के टॉप-10 टॉपर्स के लिए सरकार अहम स्थानों की हवाई यात्रा का भी इंतजाम करेगी. इसके अलावा बच्चों को आगामी मानसून सत्र के दौरान विधानसभा की कार्यवाही देखने का अवसर भी दिया जाएगा, जिससे वे लोकतंत्र की प्रक्रिया को करीब से समझ सकें और अपने नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक बनें.
साथ ही परीक्षा के टॉपर्स को अब पंजाब स्टूडेंट्स पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 10वीं और 12वीं कक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी. इसके साथ ही सीएम भगवंत मान की तरफ से एक खास कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें कई स्टूडेंट्स उनके पेरेंट्स और स्कूल स्टाफ मौजूद थे.
इस कार्यक्रम में सीएम भगवंत मान ने सभी छात्रों को 10वीं और 12वीं परीक्षा पास करने पर बधाई दी. उन्होंने कहा, 'मैं परीक्षा पास करने वाले सभी छात्रों, अभिभावकों, स्टूडेंट्स और प्रिंसिपल को बधाई देता हूं. कुछ बच्चे स्कूल में टॉप करते हैं और कुछ छात्र पूरे जिले में पहला स्थान प्राप्त करते हैं. यह बहुत बड़ी बात होती है, मैं फिर से टॉपर्स को भी बधाई देना चाहता हूं. जिस कॉन्फिडेंस से बच्चों ने इस प्रोग्राम में बोला है, उसी कॉन्फिडेंस से वे टॉप बने रहें."
टॉपर्स को मिला प्राइज
इस अवसर पर पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणामों में प्रदेश के प्रत्येक जिले के टॉपर विद्यार्थियों का सम्मान कर उनके उत्साह को बढ़ावा दिया गया. सीएम भगवंत मान ने टॉपर छात्रों को 50-50 हजार रुपये की पुरस्कार राशि भी प्रदान की. शिक्षा विभाग की तरफ से कहा गया कि 21,000 विद्यार्थियों को बेहतर और सकारात्मक माहौल में पढ़ाई-लिखाई करने का अवसर मिलना चाहिए.
इससे पहले एक और प्रोग्राम में सीएम भगवंत मान ने छात्रों को बधाई दी थी. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि ये बहुत खुशी की बात है कि पंजाब के सरकारी स्कूलों के बच्चे हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर राज्य का गौरव बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ ही उनके शिक्षकों और पैरेंट्स की मेहनत भी रंग लाई है. सफलता के पीछे कई लोग ऐसे होते हैं जो पर्दे के पीछे होते हैं, उनका नाम सामने नहीं आ पाता, लेकिन उनके अथक प्रयास रंग लाते.