PSEB Punjab Board 10th, 12th Exam 2021 Datesheet: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने 2021 वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स जारी कर दी हैं. परीक्षाएं इस वर्ष मार्च-अप्रैल में आयोजित की जाएंगी. CBSE समेत अन्य सभी बोर्ड ने भी इस वर्ष परीक्षाओं को स्थगित करने का ही फैसला लिया है क्योंकि इस पूरे सेशन में स्कूल बंद रहने की वजह से छात्रों को पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ है. बोर्ड ने 5वीं, 8वीं, 10वीं तथा 12वीं के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा की डेट्स जारी कर दी हैं.
देखें: आजतक LIVE TV
PSEB द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी जानकारी के मुताबिक, बोर्ड 16 मार्च से 23 मार्च तक कक्षा 5वीं की परीक्षा आयोजित करेगा. परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12:15 बजे तक आयोजित की जाएगी. कक्षा 5 के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 24 से 27 मार्च तक संबंधित स्कूलों में आयोजित की जाएगी. साथ ही कक्षा 8 के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 08 अप्रैल से 14 मई तक आयोजित होंगी और थ्योरी परीक्षाएं 22 मार्च से 07 अप्रैल तक होंगी. इन परीक्षाओं को COVID सावधानियों के बीच आयोजित किया जाएगा.
कक्षा 12 की परीक्षाएं 22 मार्च से 27 अप्रैल तक और कक्षा 10 की परीक्षा 09 अप्रैल से 01 मई तक आयोजित की जाएंगी जबकि 10वीं की परीक्षाएं 09 अप्रैल से 01 मई तक आयोजित की जाएंगी. परीक्षा की पूरी डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट पर दो भागों में जारी की गई है. छात्र अपनी क्लास के अनुसार अपना एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
5वीं और 8वीं की डेटशीट के लिए यहां क्लिक करें
10वीं और 12वीं की डेटशीट के लिए यहां क्लिक करें