IBPS PO Prelims Result 2020 @ibps.in: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO)/ मैनेजमेंट ट्रेनी (CRP PO / MT-X) भर्ती के लिए प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. प्रीलिम्स परीक्षा इस वर्ष 05 और 06 जनवरी को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर ही उम्मीदवारों को मेन्स एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा.
देखें: आजतक LIVE TV
IBPS PO Prelims Result 2020: ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
स्टेप 2: स्क्रॉल में दिख रहे CRP PO / MT-X रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नये पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड दर्ज करें.
स्टेप 4: रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड कर लें.
जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा में पास हुए हैं, उन्हें अब मेन्स परीक्षा में शामिल होना होगा. मेन्स परीक्षा 04 फरवरी को आयोजित की जाएगी जिसके लिए एडमिट कार्ड अगले सप्ताह जारी कर दिए जाएंगे. IBPS ने अभी स्कोर चेक करने का लिंक एक्टिव नहीं किया है. उम्मीदवार किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाकर रहें.
रिजल्ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें