NPCIL Various Post Online Form 2021: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने फार्मासिस्ट, नर्स और साइंटिफिक असिस्टेंट जैसे 72 पदों पर भर्ती के लिए एक शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तारीखें -
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख 06 दिसंबर 2021
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 20 दिसंबर 2021
आयु सीमा -
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 27 दिसंबर 2021 को 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के लिए छूट दी गई है. अन्य पिछड़ा वर्ग को 3 साल और अनुसूचित जाति और जनजाति को 5 साल की छूट दी गई है. इसके बाद भी अभ्यर्थी की उम्र 45 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
पदों का विवरण -
इस भर्ती अभियान के माध्यम से 72 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें साइंटिफिक असिस्टेंट के 9 पद, फार्मासिस्ट के 1 पद, ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट के 1 पद, स्टाइपेंडियरी ट्रेनी /ऑपरेटर के 18 पद, स्टाइपेंडियरी ट्रेनी / मेंटेनर के 24 पद, असिस्टेंट ग्रेड 1 के 12 पद और स्टेनो ग्रेड 1 के 2 पद शामिल हैं.
इतना मिलेगा वेतन -
फार्मासिस्ट पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 29200 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा.
नर्सपद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 44900 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा.
असिस्टेंट और स्टेनो पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 25500 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा.
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरा नोटिफिकेशन
ये भी पढ़ें -