scorecardresearch
 

SSC GD Constable 2021: देखें 02 दिसंबर की तीनो शिफ्ट की परीक्षा का एक्‍सपर्ट एनालिसिस, संभावित कट-ऑफ

SSC GD Constable 2021 Exam Analysis: जिन उम्‍मीदवारों को आगे की डेट्स में SSC GD कांस्टेबल परीक्षा देनी है, वे जारी परीक्षाओं का एनालिसिस जरूर चेक करें. जारी परीक्षाओं की एनालिसिस से एग्‍जाम की तैयारी में मदद मिलेगी.

Advertisement
X
SSC GD Constable Exam 2021:
SSC GD Constable Exam 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एग्‍जाम 15 दिसंबर तक जारी रहेंगे
  • एक दिन में है तीन शिफ्ट में परीक्षा

SSC GD Constable 2021 Exam Analysis 02 December: एससी जीडी कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा 16 नवंबर से शुरू हो चुकी है और 15 दिसंबर 2021 तक जारी रहेगी. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 25,271 रिक्तियों के लिए भर्ती आयोजित की जा रही है. जिन उम्‍मीदवारों को आगे की डेट्स में SSC GD कांस्टेबल परीक्षा देनी है, वे जारी परीक्षाओं का एनालिसिस जरूर चेक करें. जारी परीक्षाओं की एनालिसिस से एग्‍जाम की तैयारी में मदद मिलेगी.

 

सेक्‍शन

 

प्रश्‍नों की संख्‍या

1st Shift

2nd Shift

3rd Shift

डिफिकल्‍टी लेवल

गुड अटेम्‍प्‍ट्स

डिफिकल्‍टी लेवल

गुड अटेम्‍प्‍ट्स

डिफिकल्‍टी लेवल

गुड अटेम्‍प्‍ट्स

English/Hindi

25

ईजी

21-22

ईजी

18-21

 

ईजी

18-21

General Awareness

25

मॉडरेट

17-18

ईजी-मॉडरेट

17-19

ईजी-मॉडरेट

18-19

Reasoning

25

ईजी

21-23

ईजी

19-21

ईजी

20-21

Mathematics

25

ईजी-मॉडरेट

17-18

ईजी-मॉडरेट

20-21

ईजी-मॉडरेट

Advertisement

20-22

 कुल

100

ईजी-मॉडरेट

76-81

ईजी-मॉडरेट

 74-82

ईजी-मॉडरेट

76-83

 

एक्‍सपर्ट के अनुसार, इस साल SSC GD Constable 2021 की संभावित कट-ऑफ इस प्रकार है- 
अनारक्षित - 72-75 
EWS - 69-72 
OBC - 68-71 
SC - 55-60 
ST - 55-60

परीक्षा 15 दिसंबर तक जारी रहेंगी जिसके बाद एग्‍जाम आंसर की जारी की जाएगी. आंसर की पर उम्‍मीदवारों की आपत्तियां चेक करने के बाद बोर्ड फाइनल आंसर की और रिजल्‍ट तैयार करेगा. कोई भी जानकारी ssc.nic.in पर जारी की जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement