scorecardresearch
 

PMO में अफसर हैं निर्मला सीतारमण के दामाद, बेटी वांगमयी के पास हैं ये डिग्र‍ियां

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी परकला वांगमयी पेशे से एक पत्रकार हैं, जबकि प्रतीक दोशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास अधिकारी हैं और पीएमओ की रिसर्च एंड स्ट्रैटजी विंग में काम करते हैं.

Advertisement
X
निर्मला सीतारमण की बेटी परकला वांगमयी और उनके दामाद प्रतीक दोशी
निर्मला सीतारमण की बेटी परकला वांगमयी और उनके दामाद प्रतीक दोशी

Vangmayi Parakala Education: भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी वांगमयी परकला (Vangmayi Parakala) गुजरात के रहने वाले प्रतीक दोशी (Pratik Doshi) के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. उन्होंने बिना किसी शोर-शराबे के बेंगलुरु में सादा तरीके से शादी की. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शादी की सभी रस्में निभाईं. शादी में परिवार के लोग और दोस्त ही शामिल हुए थे. राजनीतिक मेहमानों को बुलाया गया था. वांगमयी पेशे से एक पत्रकार हैं, जबकि प्रतीक दोशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास अधिकारी हैं और पीएमओ की रिसर्च एंड स्ट्रैटजी विंग में काम करते हैं. आइए जानते हैं वांगमयी परकला ने कहां तक पढ़ाई की है.

भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी वांगमयी का जन्म चेन्नई में 20 मई 1991 को हुआ था. उनके पिता परकला प्रभाकर भी एक राजनीतिज्ञ और सामाजिक टिप्पणीकार हैं. उन्होंने संचार सलाहकार के रूप में काम किया और आंध्र प्रदेश सरकार में उन्होंने कैबिनेट रैंक का पद संभाला. परकला वांगमयी की स्कूलिंग हैदराबाद में हुई है. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी साहित्य में बैचलर ऑफ आर्ट्स और मास्टर ऑफ आर्ट्स किया है.

बैचलर डिग्री हासिल करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए वे संयुक्त राज्य अमेरिका चली गईं. उन्होंने यूएस में बोस्टन, मैसाचुसेट्स में नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने मैगजीन और फोटोजर्नलिज्म में विशेषज्ञता हासिल की है. वांगमयी फिलहाल एक नेशनल न्यूजपेपर में सीनियर कॉरेस्पोंडेंट के रूप में काम कर रही हैं और आर्ट, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और किताबें लिखती हैं. हालांकि अपने करियर शुरुआत में उन्होंने भारत के साथ-साथ विदेशों में भी कई न्यूज पोर्टल्स में काम किया है. वह कैमरे के सामने नहीं बल्कि उसके पीछे रहना पसंद करती हैं.

Advertisement

कौन हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के दामाद?
निर्मला सीतारमण के दामाद प्रतीक दोशी गुजरात के रहने वाले हैं और वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में बतौर स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर पीएमओ की रिसर्च एंड स्ट्रैटजी विंग में काम करते हैं. वे साल 2014 में पहली बार बनी मोदी सरकार से ही पीएमओ में कर रहे हैं. जून 2019 में उन्हें संयुक्त सचिव के पद पर प्रमोशन किया गया था. बता दें कि प्रतीक दोशी ने सिंगापुर मैनेजमेंट स्कूल से ग्रेजुएशन पूरा किया है. 

 

 

Advertisement
Advertisement