scorecardresearch
 

'हमने फटी OMR शीट को लेकर कोई ईमेल भेजी ही नहीं...', NEET छात्रा के वायरल वीडियो पर NTA का जवाब

फटी हुई ओएमआर शीट मिलने पर एनटीए ने लखनऊ की छात्रा आयुषी का परिणाम रोक दिया है. इसको लेकर आयुषी ने लखनऊ हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. आयुषी का कहना है कि इसमें उसकी गलती नहीं है. सोशल मीडिया पर आयुषी का इस मामले को बताते हुए वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसको लेकर अब एनटीए का जवाब सामने आया है.

Advertisement
X
Ayushi NEET Candidate from Lucknow
Ayushi NEET Candidate from Lucknow

NTA Reply on Torn OMR Sheet: नीट यूजी 2024 परीक्षा को लेकर मेडिकल फील्ड में खलबली मची हुई है. परीक्षा में धांधली को लेकर छात्र एनटीए पर तरह-तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं. इस बीच एक छात्रा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह दावा कर रही है कि फटी ओएमआर शीट होने की वजह से एनटीए ने उसका परिणाम रोक दिया है. छात्रा का कहना है कि आंसर की में उसके 720 में से 715 नंबर आ रहे हैं, ओएमआर शीट कैसे फटी, इससे उसका कोई लेना देना नहीं है. इसपर एनटीए का जवाब सामने आया है.

aajtak.in से बातचीत कर आयुषी ने बताया है कि एनटीए ने मेल भेजकर यह सबूत भी दिया था कि उसकी ओएमआर शीट फटी हुई है. छात्रा ने इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की है. अब एनटीए ने जवाब दिया है. एनटीए का कहना है उनकी तरफ से छात्रा को कोई ऐसा मेल नहीं भेजा गया, जिसमें फटी ओएमआर शीट की फोटो भेजी हो.


 

NEET OMR Sheet

आयुषी ने बताया कि 4 जून को ही NTA को तीन लीगल और 7 नोटिस ई-मेल पर भेजे, जिसमे आयुषी की ओएमआर शीट मेल पर देने को कहा गया. 24 घंटे बाद जो NTA का मेल आया और उस मेल में जो ओएमआर शीट भेजी गई उसको देख आयुषी और उसका पूरा परिवार हैरान रह गया. 

मेल पर एनटीए ने भेजी थी OMR शीट

मेल पर भेजी गई ओएमआर शीट फटी हुई थी, लेकिन आयुषी के द्वारा भरे गए ओएमआर शीट के गोले साफ दिखाई पड़ रहे थे जिसको देखने के बाद ही आयुषी ने मांग रखी है कि ओएमआर शीट फटने के लिए वह जिम्मेदार नहीं है और अगर ओएमआर शीट फट भी गई है तो उसका रिजल्ट ना रोका जाए. अपनी इसी डिमांड को लेकर आयुषी ने हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका डाली है कि जब तक उसकी ओएमआर शीट को लेकर हाई कोर्ट कोई निर्णय नहीं देती है तब तक नीट के जारी रिजल्ट पर आगे की प्रक्रिया रोक दी जाए.

Advertisement
 
 

यह भी पढ़ें: NEET 2024: 720 में से 715 नंबर लाने पर भी नहीं मिला नीट रिजल्ट, NTA ने बताया कारण, हाईकोर्ट पहुंची छात्रा

आयुषी के पिता संतोष पटेल की आलमबाग में एक छोटी सी मेडिकल स्टोर की दुकान है. मां शशी पटेल ग्रहणी हैं. बेटी सुबह 7 बजे कोचिंग जाती है और शाम को घर लौटती है. घर लौटकर भी भरपेट खाना नहीं ताकी फिर रात में नींद ना आ जाए, लेकिन उसकी इस मेहनत पर NTA की लापरवाही से पानी फिरता नजर आया तो आयुषी की मां शशि और सभी बेहद दुखी हो गए. मां कहती है कि बेटी ने इतनी मेहनत की उसने ईमानदारी से परीक्षा दी तो उसका रिजल्ट भी आना चाहिए. मेरी बेटी के साथ नाइंसाफी नहीं होनी चाहिए. अब हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में दायर की गई याचिका पर बुधवार को सुनवाई होनी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement