scorecardresearch
 

'हम कोई बच्चे नहीं...' NEET PG कैंसिल होने पर लेडी डॉक्टर्स ने साझा किया वीडियो, लोगों ने ये कहा

नीट पीजी कैंसिल होने पर एक एस्पिरेंट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लड़की ने देश के एजुकेशन सिस्टम पर सवाल उठाए हैं और कहा कि अगर आपने नीट यूजी एग्जाम की वजह से पीजी कैंसिल किया है तो यह आपको एडमिट कार्ड बांटते समय क्यों याद नहीं आया.

Advertisement
X
NEET PG Exam Cancelled
NEET PG Exam Cancelled

नीट यूजी विवाद और यूजीसी नेट परीक्षा कैंसिल होने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने 22 जून को नीट पीजी की परीक्षा कैंसिल कर दी. मंत्रालय ने बताया था कि यह फैसला नीट यूजी परीक्षा पर लगे आरोपों के मद्देनजर लिया गया था. 22 जून को इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट्स एनटीए और शिक्षा मंत्रालय पर जमकर बरस रहे हैं. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, NEET PG परीक्षा मार्च में होनी थी, जिसे बाद इसे जुलाई के लिए पोस्टपोन किया गया, इसके बाद नया नोटिफिकेशन आया कि परीक्षा अब जून में होगी लेकिन अब फिर परीक्षा स्थगित कर दी है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर पीजी कैंडिडेट्स का गुस्सा फूट रहा है. नीट पीजी की परीक्षा देने वाली एक कैंडिडेट का वीडियो भी इसी बीच तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में लड़की कह रही है कि 'मुझे अभी पता चला कि नीट पीजी का एग्जाम कैंसिल हो गया है. परीक्षा से 15 मिनट पहले नीट पीजी के एग्जाम को कैंसिल कर दिया गया. परीक्षा होने में कुछ ही देर बाकी थी और पेपर कैंसिल कर दिया गया'.

वीडियो में नीट पीजी कैंडिडेट ने मंत्रालय पर उठाए सवाल

Advertisement

वीडियो में आगे कहा कि 'क्या मंत्रालय में बैठे लोग ऐसे निर्णय लेने के योग्य हैं और क्या वह इस पद पर बैठने के लायक हैं? जो पॉलिसी बनाए और उनमें बदलाव करें. क्या आप लोग कुछ करने से पहले सोचते नहीं हो. आप परीक्षा से 12 घंटे पहले पेपर कैंसिल करवाकर परीक्षा की अखंडता और पवित्रता को बचाए रखना चाहते हैं? नीट यूजी का बवाल कई दिनों से चल रहा है, इसी दौरान आपने पीजी का एडमिट कार्ड रिलीज किया है, तब आपको याद नहीं आया कि पेपर कैंसिल करना है या नहीं. आप यहां क्या प्रूफ करना चाहते हैं. ये लोग डॉक्टर्स हैं, बच्चे नहीं. उसके बाद आप पूछ रहे हैं कि बच्चे मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए विदेश क्यों जा रहे हैं. ये एकदम बेकार सिस्टम है'. इस पर यूजर्स ने उनका सपोर्ट भी किया है. 

वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'सलाम दीदी 🫡मेरा मानना ​​है कि अगर अधिक छात्र सरकार की आलोचना करना शुरू कर दें तो उन्हें समय पर न्याय मिल सकता है'. एक और अन्य यूजर ने लिखा,' बहुत सही कहा आपने. निराशा बढ़ती जा रही है पता नहीं सरकार की आंखे कब खुलेंगी. पूरी व्यवस्था दयनीय हो चुकी है'. एक और ने लिखा, 'देश के युवाओं का भविष्य चौपट'.
 

Advertisement

600 किलोमीटर दूर से परीक्षा देने आई थी छात्रा

नीट पीजी का एग्जाम कैंसिल होने के बाद दूर दूर से एग्जाम देने आए कैंडिडेट्स का काफी नुकसान हुआ है. NEET PG उम्मीदवार सुनंदा पंसारी ने कहा, "यह बहुत गलत है. मैं परीक्षा में शामिल होने के लिए 600 किलोमीटर दूर से आई थी. परीक्षा मार्च में होनी थी, जिसके बाद इसे जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया. बाद में उन्होंने अपनी परीक्षा जून में होगी और फिर अब उन्होंने फिर से परीक्षा को पोस्टपोन कर दिया है. हमें कम से कम 24 घंटे पहले सूचित किया जाना चाहिए था. अभी तक पेपर लीक की कोई जानकारी नहीं है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement