लंबे समय से चल रही नीट पीजी 2023 की कटऑफ को घटाने की मांग पर स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है. अब मंत्रालय ने सभी वर्गों के लिए कटऑफ को घटाकर 0 कर दिया है. इस फैसले के बाद अब सभी वो छात्र जो नीट परीक्षा में हिस्सा ले चुके हैं वो काउंसलिंग में भाग ले सकेंगे.
NEET PG 2023: क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल हुआ जीरो
नीट पीजी के लिए अब क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल को जीरो कर दिया गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के इस बड़े फैसले के बाद मौजूदा सेशन में पीजी की सीटें खाली नहीं रहेगी. अब जब हर NEET- PG में अपीयर हुआ छात्र काउंसिलिंग में हिस्सा लेगा तो बची हुई सीटों पर एडमिशन के मौके बढ़ेंगे.
क्यों लिया गया ये फैसला
बता दें कि करीब एक हफ्ते से एमबीबीएस पास करने वाले छात्र कटऑफ क्राइटेरिया को रिवाइज करने की मांग कर रहे थे. देश भर के मेडिकल कॉलेजों में पढ़े इन छात्रों का कहना था कि काउंसिलिंग के बाद भी पीजी की काफी सीटें बची हुई हैं, जबकि कैंडीडेट बाकी हैं फिर भी इन्हें भरा नहीं जा सकता. दरअसल, इस बार जनरल व ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए मिनिमम क्वालीफाइंग व एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 50वां पर्सेंटाइल थी, वहीं जनरल पीडब्ल्यूबीडी के लिए पर्सेंटाइल 44 रखी गई थी. लेकिन अब जो बची हुई सीटों के लिए काउंसलिंग होगी, उसके लिए क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल को जीरो कर दिया गया है. इसलिए सीटें भरने की गुंजाइश बढ़ जाएगी.
इंडियन मेडिकल असोसिएशन (आईएमए) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को सराहा है. आईएमए का दावा है कि इस फैसले से तीन हजार से ज्यादा खाली सीटों पर एडमिशन हो सकेंगे. इसका असर हजारों पीजी छात्रों पर होगा. वहीं बताया जा रहा है कि अब काउंसलिंग के लिए फ्रेश रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी. पीजी काउंसलिंग के नये शेड्यूल की जानकारी जल्द जारी की जाएगी.