NEET PG Exam 2023 को आगे टालने के लिए लगातार अभ्यर्थी कैंपेन चला रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी इस मांग को लेकर छात्र अपना पक्ष लिख रहे हैं. परीक्षा को दो से तीन माह टालने के लिए अभ्यर्थियों की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी गई है. इस याचिका पर इसी सप्ताह सुनवाई की जानी थी, उम्मीद है कि आज सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर फैसला दे दे.
नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट, नीट पीजी 2023 के इच्छुक उम्मीदवार नीट पीजी 2023 परीक्षा की तारीख को 2-3 महीने के लिए टालने की मांग कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके इसे आगे टालने की मांग की जा रही है. बता दें कि तय शेड्यूल के अनुसार ये परीक्षा इसी 5 मार्च 2023 यानि कि आज से 13वें दिन आयोजित होनी है.
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBE) ने नीट 2023 आवेदन प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है और अंतिम व सेलेक्टिव एडिट विंडो भी आज 20 फरवरी को बंद होने वाली है. अभ्यर्थी आज ही अंतिम सुधार कर सकते हैं.
बता दें कि अब तक, परीक्षा स्थगित करने के लिए कोई आधिकारिक अपडेट नहीं है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने 10 फरवरी को कहा था कि परीक्षा स्थगित नहीं की जाएगी और एनबीई द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी. इसके बाद, छात्रों ने तेलंगाना उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की लेकिन अदालत ने यह कहते हुए हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया कि परीक्षा की तारीखों में संशोधन संभव नहीं होगा. अब, जैसा कि याचिका सुप्रीम कोर्ट के भीतर है, उम्मीदवारों की निगाहें अब शीर्ष अदालत की सुनवाई और अंतिम फैसले पर टिकी हैं.