NEET Paper Leak Update: नीट यूजी परीक्षा के दिन से बिहार पुलिस की सतर्कता के चलते ही पेपर लीक मामले में कई खुलासे हुए हैं. 5 मई को दोपहर 3.30 बजे तक बिहार पुलिस ने नीट पेपर लीक के मास्टरमाइंड कहे जा रहे जेई सिकंदर प्रसाद यादवेंदु (56 वर्षीय), अखिलेश कुमार (43 वर्षीय) और बिट्टू कुमार (38 वर्षीय) को पकड़ लिया था. सख्ती से पूछताछ के बाद परीक्षा खत्म होने से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर नीट अभ्यर्थी आयुष राज को भी पकड़ा लिया था.
बिहार पुलिस की बदौलत ही नीट पेपर लीक का 'सेफ हाउस', जले हुए पेपर, गड़बड़ी में शामिल कई अभ्यर्थियों समेत कई लोगों को दबोचा गया. अब सामने आया है कि बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के तत्कालीन डायरेक्टर जनरल सुबोध कुमार सिंह से भी पूछताछ करना चाहती है. ईओयू ने एनटीए पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है.
EOU सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि नीट यूजी में अनियमितताओं की जांच के दौरान NTA की भूमिका पर EOU को संदेह हुआ था. EOU की तरफ से हफ्ते भर पहले NTA को एक लेटर भी भेजा गया था, जिसमें NEET में गड़बड़ी की जानकारी देते हुए तर्थ्यों तक पहुंचने में सहयोग करने को कहा गया था, लेकिन तत्कालीन NTA डीजी ने EOU की बात का संज्ञान नहीं लिया.
यह भी पढ़ें: NEET Paper Leak: EOU का अहम खुलासा- कई एग्जाम सेंटर्स पर फेल हो गया था बुकलेट बॉक्स का डिजिटल लॉक
एनटीए को EOU ने भेजा था लेटर
दरअसल, नीट एग्जाम के दिन (5 मई 2024) सॉल्वर गैंग के सदस्य सिकंदर, अखिलेश और बिट्टू को सफेद रेनाल्ड डस्टर के साथ हिरासत में लिया गया था. सॉल्वर गैंग की गाड़ी से कई अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड मिले थे. गैंग के इन तीनों सदस्यों और एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार करने के बाद EOU ने 'सेफ हाउस' पर छापा मारा और कुछ जले हुए पेपर बरामद किए थे.
तब जले हुए पेपर का ओरिजनल पेपर से मिलान करके के लिए ईओयू ने एनटीए को लेटर लिखा था. बिहार पुलिस ने कहना था कि जो पेपर बरामद किए हैं, अभी तक ये ही साफ नहीं हो पाया है कि क्या वो लीक पेपर था या नहीं, क्योंकि इसको लेकर NTA ने कोई जवाब नहीं दिया है.
सुबोध कुमार को हटाकर प्रदीप सिंह खरोला को सौंपी NTA की कमान
यह भी पढ़ें: जानें कौन हैं रिटायर्ड IAS अधिकारी प्रदीप सिंह खरोला, जिन्हें बनाया गया NTA का नया DG
सरकार ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के चीफ को उनके पद से हटा दिया. NTA के पुराने महानिदेशक (DG) सुबोध कुमार को पद से हटा दिया गया है और उनकी जगह अब रिटायर्ड IAS प्रदीप सिंह खरोला NTA के नए महानिदेशक होंगे. फिलहाल सारी उंगलियां NTA की तरफ उठ रही हैं जिसकी जिम्मेदारी अब नए प्रमुख प्रदीप सिंह खरोला के कंधों पर है.
एनटीए ने कहा- पूरी तरह सुरक्षिक है पोर्टल, हैक की सूचना गलत
इस बीच एनटीए ने वेबसाइट हैक के बारे में जानकारी दी है. एनटीए अपने सोशल मीडिया अकाउट 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर लिखा, एनटीए की वेबसाइट और उसके सभी वेब पोर्टल पूरी तरह सुरक्षित हैं. ऐसी कोई भी सूचना गलत और भ्रामक है कि पोर्टल के साथ छेड़छाड़ हुई है या हैक किया गया है.
NTA मामले में उच्च स्तरीय कमेटी का गठन
शिक्षा मंत्रालय ने शनिवार को NTA मामले में उच्च स्तरीय कमेटी का गठन कर दिया है. जो एनटीए द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं की पारदर्शिता, सुचारू और निष्पक्ष संचालन सुनिश्चित को लेकर सिफारिश देगी. हाईलेवल कमेटी की कमान इसरो के पूर्व अध्यक्ष और आईआईटी कानपुर BoG अध्यक्ष डॉ. के. राधाकृष्णन को सौंपी गई है. कमेटी एनटीए के पदाधिकारियों की भूमिका और जिम्मेदारियों के साथ-साथ वर्तमान में एनटीए के शिकायतों को सुलझाने की प्रक्रिया का आकलन करेगी. जहां सुधार की जरूरत है उनकी पहचान और इसकी दक्षता बढ़ाने के लिए सिफारिशें पेश करेगी. समिति 2 महीने के भीतर मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.