scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: NEET केस में ATS ने दो स्कूल टीचर्स को फिर से पकड़ा, पूछताछ जारी

NEET Paper Leak Case: नांदेड़ ATS टीम को शक हुआ कि नीट धांधली मामले में पकड़े गए लोगों से इन शिक्षकों का कनेक्शन हो सकता है. पूछताछ के लिए दोनों को हिरासत में लिया गया और लंबी पूछताछ की.

Advertisement
X
री-नीट एग्जाम की मांग तेज (पीटीआई)
री-नीट एग्जाम की मांग तेज (पीटीआई)

NEET Paper Leak: महाराष्ट्र के लातूर में नांदेड़ ATS की टीम ने शनिवार देर रात नीट परीक्षा धांधली मामले में शक की बिनाह पर हिरासत में लिया है. संजय तुकाराम जाधव और जलील उमरखां पठान दोनों शिक्षकों से नांदेड ATS टीम ने नीट परीक्षा धांधली मामले में हिरासत में लिए गए आरोपियों के कनेक्शन को लेकर लंबे समय तक पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था, लेकिन फिर से दोनों शिक्षकों को हिरासत में ले लिया गया है. आगे की  जांच जारी है.

स्कूल टीचर के साथ कोचिंग भी चलाते हैं दोनों शिक्षक
दरअसल, नीट एग्जाम की तैयारी के लिए लातूर एक बड़ा एजुकेशनल हब है. जहां ये दोनों टीचर प्राइवेट कोचिंग सेंटर चलाते हैं. संजय तुकाराम जाधव जो सोलापूर ज़िले में जिला परिषद स्कूल में तो जलील उमरखा पठान लातूर जिले के कातपूर गांव के जिला परिषद स्कूल में टीचर हैं.

पूछताछ के बाद दोनों शिक्षकों को छोड़ा था, फिर पकड़ा
नांदेड़ ATS टीम को शक हुआ कि नीट धांधली मामले में पकड़े गए लोगों से इन शिक्षकों का कनेक्शन हो सकता है. पूछताछ के लिए दोनों को हिरासत में लिया गया और लंबी पूछताछ की. हालांकि काफी सवाल-जवाब के बाद दोनों शिक्षकों को छोड़ दिया गया था, लेकिन ATS ने फिर से दोनों शिक्षकों को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है. फिलहाल एटीएस इस मामले में अधिक जानकारी देने से बच रही है.

Advertisement

नीट धांधली मामले में अब तक 19 गिरफ्तार
बता दें कि नीट धांधली मामले में पुलिस अब तक कुल 19 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. 13 आरोपियों को बिहार और 6 को झारखंड से गिरफ्तार किया गया है. अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि सबसे पहले प्रश्न पत्र संजीव मुखिया को किसी प्रोफेसर ने मोबाइल पर नीट का पेपर भेजा था. लर्न प्ले स्कूल एंड ब्वॉयज हॉस्टल में पटना और रांची के एमबीबीएस स्टूडेंट भी मौजूद थे, जिन्होंने बतौर सॉल्वर नीट पेपर में पूछे गए प्रश्नों का उत्तर लिखा. यह आंसर उन अभ्यर्थियों को दिया गया, जिनसे पैसे लिए गए थे. EOU ने पेपर लीक करने वाले संजीव मुखिया की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है. पटना, नालंदा, गया, नवादा जिले की पुलिस को अलर्ट किया गया है.

CBI को सौंपी नीट की जांच
22 जून को बिहार की इकोनॉमिक ऑफेंस यूनिट (EOU) की टीम ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को अपनी 21 जून तक की जांच रिपोर्ट सौंप दी है. इसके बाद मंत्रालय ने एनटीए के डायरेक्टर जनरल  सुबोध कुमार सिंह को हटाकर उनकी जगह अब रिटायर्ड IAS प्रदीप सिंह खरोला को NTA का महानिदेशक बनाया गया है.

NTA में सुधार के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन
बीते दिनों केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एनटीए में आंतरिक सुधार के संकेत दिए थे. इसे लेकर सरकार ने एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है. इसरो के पूर्व अध्यक्ष और आईआईटी कानपुर BoG अध्यक्ष डॉ. के. राधाकृष्णन की अध्यक्षता वाली हाईलेवल कमेटी परीक्षा प्रक्रिया के तंत्र में सुधार, डेटा सुरक्षा प्रोटोकॉल में सुधार और एनटीए की संरचना व कार्यप्रणाली पर सिफारिशें पेश करेगी और दो महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपेगी.

---- समाप्त ----
(लातूर से कुंवरचंद मंडले के इनपुट के साथ)
Live TV

Advertisement
Advertisement