scorecardresearch
 

NEET Counselling 2021: नीट काउंसलिंग की डेट जल्द हो सकती है जारी, देखें जरूरी डॉक्यूमेंट की लिस्ट

NEET Counselling 2021: नीट 2021 एग्जाम रिजल्ट इस वर्ष 02 नवंबर को घोषित किया गया था. रिजल्‍ट में मृणाल, तन्मय और कार्तिका ने 720 अंकों के साथ टॉप 3 रैंक हासिल की थी. अब जल्द ही मेडिकल में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी.

Advertisement
X
NEET 2021 admission guidlelines
NEET 2021 admission guidlelines
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नीट काउंसलिंग ऑनलाइन मोड में होगी आयोजित
  • जल्द जारी हो सकती है काउंसलिंग डेट

NEET Counselling 2021: मेडिकल उम्मीदवार अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एडमिशन के लिए काउंसलिंग की तारीखों की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं, ऐसे में उम्मीद है कि देश भर के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए NEET UG counselling जल्द ही शुरू हो सकती है. स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS) की ओर से मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC counselling) ऑनलाइन मोड में राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET) 2021 काउंसलिंग आयोजित करेगी.

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर NEET 2021 counselling शेड्यूल जारी करेगा. NEET 2021 कट-ऑफ से ऊपर स्कोर करने वाले छात्र mcc.nic.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.

 
NEET 2021 counselling: इन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत

- नीट एडमिट कार्ड
- नीट यूजी स्कोरकार्ड
- कक्षा 10 का प्रमाण पत्र और मार्कशीट (जन्मतिथि के लिए)
- कक्षा 12 का सर्टिफिकेट और मार्कशीट
- आईडी प्रूफ (आधार/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट)
- आठ पासपोर्ट साइज फोटो
- प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर आदि

NEET 2021 एग्जाम रिजल्ट इस वर्ष 02 नवंबर को घोषित किया गया था. रिजल्‍ट में मृणाल, तन्मय और कार्तिका ने 720 अंकों के साथ टॉप 3 रैंक हासिल की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वर्ष NEET कट-ऑफ मार्क्स साल 2020 की तुलना में कम हुए हैं. देश में डीम्ड/ सेंट्रल यूनिवर्सिटी आदि के  एमबीबीएस/बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश NEET UG scores के आधार पर काउंसलिंग के जरिए होता है. 

Advertisement
Advertisement