scorecardresearch
 

MPPSC 2019 Result Cancelled: हाईकोर्ट ने रद्द किए 2019 भर्ती परीक्षा के रिजल्‍ट, दोबारा होंगे जारी

MPPSC 2019 Result Cancelled: जबलपुर हाईकोर्ट ने विवादित नियमों के तहत जारी किए गए 2019 भर्ती परीक्षा के रिजल्ट निरस्‍त कर दिए हैं. हाईकोर्ट में MPPSC और सरकार के विवादित रिजल्‍ट को चुनौती दी गई थी. सरकार 17 फरवरी 2020 को संशोधित नियम लाई थी जिसके आधार पर रिजल्‍ट जारी किए गए थे.

Advertisement
X
MPPSC Result 2019:
MPPSC Result 2019:

MPPSC 2019 Result Cancelled: मध्‍य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) 2019 के रिजल्‍ट निरस्‍त कर दिए गए हैं. जबलपुर हाईकोर्ट ने विवादित नियमों के तहत जारी किए गए 2019 भर्ती परीक्षा के रिजल्ट निरस्‍त कर दिए हैं. हाईकोर्ट में MPPSC और सरकार के विवादित रिजल्‍ट को चुनौती दी गई थी. सरकार 17 फरवरी 2020 को संशोधित नियम लाई थी जिसके आधार पर रिजल्‍ट जारी किए गए थे. कोर्ट ने अब इस भर्ती के रिजल्‍ट को निरस्‍त कर दिया था.

कोर्ट में आरक्षण अधिनियम 1994 की धारा 4(4) के संशोधित अधिनियम को चुनौती दी गई थी. नियम के अनुसार, यह प्रावधान था कि आरक्षित कैटेगरी के किसी भी छात्र को सामान्‍य कैटेगरी में नहीं गिना जा सकता. ऐसे में आरक्षित कैटेगरी के प्रतिभावान छात्र जनरल कैटेगरी से एग्‍जाम क्लियर नहीं कर सकते. सरकार ने HC में जवाब देते हुए विवादित नियमो को वापस लेने की भी बात कही थी. बावजूद इसके 31 दिसम्बर 2021 को PSC 2019 मेन्‍स के रिजल्‍ट विवादित नियमें के तहत कर दिए गए थे.

संशोधित नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के छात्र सामान्य वर्ग से एग्जाम नहीं दे सकते थे. HC ने पुराने नियमें के तहत पुनः रिज़ल्ट जारी करने का आदेश है. आयोग अब दोबारा रिजल्‍ट जारी करेगा जिसमें आरक्षित कैटेगरी के उन उम्‍मीदवारों को जनरल सीटों पर भर्ती का मौका मिलेगा जिनके स्‍कोर अधिक हैं. रिजल्‍ट की जानकारी जल्‍द आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर दी जा सकती है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement