scorecardresearch
 

जेएनयू में एक बार फिर 'लाल सलाम', चारों पदों पर लेफ्ट ने मारी बाजी

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में छात्रसंघ चुनाव के वोटों की गिनती पूरी हो गई. शुरुआत से ही लेफ्ट बढ़त बनाए हुए था और अंत में सभी पदों पर लेफ्ट के कैंडिडेट्स ने जीत हासिल की.

Advertisement
X
जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट ने फिर मारी बाजी (Photo: ITG)
जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट ने फिर मारी बाजी (Photo: ITG)

जेएनयू छात्र संघ (जेएनयूएसयू) चुनाव पिछले मंगलवार को संपन्न हुआ था. तय कार्यक्रम के अनुसार आज सुबह से मतगणना शुरू हुई और शाम को खत्म हुई है. सभी चार पदों पर इस बार  लेफ्ट ने बाजी मारते हुए जीत हासिल की है. पिछली बार भी सिर्फ एक पद को छोड़कर सभी पर लेफ्ट ने कब्जा जमाया था.

इस बार के चुनाव में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) लेफ्ट के गढ़ में सेंध नहीं लगा पाई है. जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई सहित अन्य छात्र संगठन भी मैदान में थे. 

अध्यक्ष पद पर लेफ्ट की अदिति का कब्जा
प्रेसिडेंट पद के लिए लेफ्ट से अदिति मिश्रा ने जीत हासिल की. वहीं एबीवीपी से विकास पटेल दूसरे नंबर पर हैं. पीएसए की शिंदे विजयलक्ष्मी तीसरे स्थान पर रहे और एनएसयूआई के विकास काफी पीछे रहे. इंडिपेंडेंट कैंडिडेट अंगद सिंह और बीएपीएसए के राज रतन राजौरिया भी मैदान में थे.

उपाध्यक्ष पद पर भी लेफ्ट की जीत
वोटों की शुरुआती गिनती से ही उपाध्यक्ष पद पर भी लेफ्ट ने बढ़त बनाई हुई थी. लेफ्ट की के गोपिका ने जीत हासिल की है. इनके बाद विद्यार्थी परिषद की तान्या कुमारी दूसरे स्थान पर रहीं. वहीं एनएसयूआई के शेख शाहनवाज तीसरे स्थान पर रहे.

Advertisement

जेएनएसयू चुनाव में जेनरल सेक्रेट्री के पद पर भी लेफ्ट ने जीत हासिल की है. शुरुआत में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राजेश्वर कांत दुबे आगे चल रहे थे. लेकिन बाद में लेफ्ट के सुनील यादव ने जीत हासिल की.

संयुक्त सचिव पद पर लेफ्ट के दानिश की जीत
संयुक्त सचिव पद के लिए वोटों की गिनती में लेफ्ट के दानिश अली ने जीत हासिल की. वहीं एबीवीपी के अंजू दमारा  दूसरे स्थान पर रही हैं.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement