scorecardresearch
 

Jharkhand Corona News: कोरोना के बढ़ते ग्राफ के बीच झारखंड सरकार अलर्ट, स्कूलों के लिए नई गाइडलाइंस जारी

Jharkhand Govt Guidelines for Schools: झारखंड में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच सभी स्कूलों में सामूहिक प्रार्थना, सांस्कृतिक और खेल आयोजनों पर रोक लगा दी गई है. साथ ही सभी शिक्षकों और छात्रों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.

Advertisement
X
Jharkhand Corona Cases
Jharkhand Corona Cases
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना मामलों की रफ्तार से बढ़ी टेंशन
  • देश में 24 घंटे में सामने आए 2,541 केस

Jharkhand Corona News: देश के विभिन्न राज्यों में एक बार फिर कोरोना (Corona) का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,541 मामले सामने आए हैं. वहीं, 30 लोगों की जान चली गई है. राज्यों ने कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफे को देखते हुए कोविड गाइडलाइंस (Corona Guidelines) का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में झारखंड सरकार ने भी स्कूल जाने वाले बच्चे के प्रति चिंता व्यक्त की है. 
 
कोरोना संक्रमण के बीच झारखंड सरकार (Jharkhand Government) ने स्कूल प्रशासन को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. हालांकि, झारखंड में 23 अप्रैल तक एक्टिव केस 22 ही थे. लेकिन ये आंकड़े इसलिए चिंता बढ़ा रहे हैं, क्योंकि चंद दिन पहले ही झारखंड में सिंगल डिजिट में केस सामने आ रहे थे. लिहाजा, सरकार ने सावधानी का अलर्ट जारी किया है. 

राज्य के सभी स्कूलों में सामूहिक प्रार्थना, सांस्कृतिक और खेल आयोजनों पर रोक लगा दी गई है. शिक्षकों और छात्रों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. साथी ही, स्कूलों में नियमित रूप से सैनेटाइजेशन कराने का आदेश है. 

शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव राजेश शर्मा ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों और जिला शिक्षा अधीक्षकों को पत्र जारी कर व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा है. उन्होंने अपने पत्र में जिक्र किया है कि कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इसलिए विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. शिक्षा सचिव ने कहा है कि स्कूलों को खोले जाने के समय आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से जारी एसओपी का सख्ती से पालन कराना सुनिश्चित करना होगा. 

इस पत्र में इस बात पर जोर दिया गया है कि स्कूलों में ऐसी कोई भी गतिविधि ना हो, जिसमें सामूहिक भागीदारी की संभावना हो. सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों, रसोईया और अन्य कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से टीके के दोनों डोज लेने होंगे. उन्होंने सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया है कि तमाम सरकारी स्कूलों और आवासीय विद्यालयों में कोरोना की नियमित जांच होनी चाहिए. वहीं, प्राइवेट स्कूलों ने अभिभावकों को कहा है कि अगर बच्चा बीमार है तो कोरोना जांच के बाद ही स्कूल भेजें. 

Advertisement

वहीं, दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने राज्य में एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया है कि एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बाहर से आनेवाले लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी.

 

 

Advertisement
Advertisement