JEE Main Topper: ज्ञानेश हेमेन्द्र शिंदे ने JEE मेन जनवरी सेशन की परीक्षा में 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किए हैं. ज्ञानेश पिछले 5 साल से एलन करियर इंस्टीट्यूट के रेगुलर क्लासरूम स्टूडेंट हैं. उन्होंने 10वीं कक्षा 98 प्रतिशत नंबरों के साथ पास की है. ज्ञानेश ने बताया कि मैं अपनी तैयारी को लेकर कॉन्फिडेंट रहता हूं. क्लास में जो भी पढ़ाया जाता है, उसे ध्यान से सुनता हूं और घर आने के बाद रिवीजन जरूर करता हूं.
अपनी तैयारी के बारे में बताते हुए ज्ञानेश ने कहा, ' मैं डेली क्लासरूम के अलावा करीब 6 घंटे सेल्फ स्टडी करता हूं. रिलैक्स होने के लिए म्यूजिक सुनता हूं, कीबोर्ड बजाता हूं. परिवार महाराष्ट्र के पुणे से है. मेरे पापा- मम्मी और बड़ी बहन हमेशा मुझे मोटिवेट करते रहते हैं.
ज्ञानेश की बड़ी बहन समृद्धि एलन की स्टूडेंट रह चुकी है और फिलहाल गर्वनमेन्ट मेडिकल चन्द्रपुर से MBBS कर रही है. बहन ने ही उसे एलन के टैलेंटेक्स एग्जाम और वहां के एनवायरमेन्ट के बारे में बताया था. फिर उन्होंने JEE की तैयारी करने का निर्णय लिया, जो उनके लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. ज्ञानेश ने कहा, 'फिलहाल में जेईई एडवांस्ड की तैयारी में जुटा हुआ हूं. आईआईटी मुम्बई की सीएस ब्रांच से बीटेक करना चाहता हूं.'
ज्ञानेंद्र की मां माधवी शिंदे से जब बात की तो उन्होंने कहा कि वह भी कोटा में आकर कोचिंग करना चाहती थीं, लेकिन पारिवारिक परिस्थिति के चलते वह कोटा से कोचिंग नहीं कर पाई. उनके दिल में इस बात का मलाल था और उन्होंने सोच लिया था कि वह तो यह नहीं कर पाईं लेकिन उनके बच्चों को जरूर कोचिंग करवाएंगी. अब बेटे ने JEE Main एग्जाम में 100 पर्सेंटाइल लाकर मां के सपने को पूरा किया है.