scorecardresearch
 
Advertisement

JEE MAIN LIVE: दूसरी पारी की परीक्षा शुरू, जानिए परीक्षा की खास हाईलाइट्स

aajtak.in | नई द‍िल्ली | 02 सितंबर 2020, 5:18 PM IST

कोरोना वायरस महामारी के बीच ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE MAIN 2020) परीक्षा हो रही है. आज परीक्षा का दूसरा दिन है. इस परीक्षा में 8 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हो रहे हैं. यहां पढ़ें परीक्षा से जुड़ी अपडेट्स.

JEE MAIN 2020 live blog JEE MAIN 2020 live blog

हाइलाइट्स

  • JEE MAIN 2020 परीक्षा का दूसरा दिन है
  • परीक्षा से 1 सितंबर से 6 सितंबर के बीच हो रही है.
  • छात्रों को कल की परीक्षा जनवरी सेशन में हुई परीक्षा से आसान लगी
  • पोर्टल की मदद से परीक्षा केंद्र पहुंच रहे हैं छात्र
5:18 PM (5 वर्ष पहले)

JEE Main paper 1 Analysis: लंबा था न्यूमेरिकल सेक्शन

Posted by :- Priyanka Sharma

कोरोना वायरस महामारी के बीच ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE MAIN 2020) परीक्षा का आज दूसरा दिन है. जेईई पेपर 1 की परीक्षा हो चुकी है. छात्रों ने बताया,  इस बार की परीक्षा जनवरी सेशन में हुई परीक्षा से आसान थी.उम्मीदवारों और विशेषज्ञों ने कहा कि गणित का सेक्शन सभी में सबसे कठिन था. फिजिक्स सेक्शन मीडियम और कैमिस्ट्री सेक्शन आसान था.  परीक्षार्थियों ने बताया न्यूमेरिकल  सेक्शन काफी लंबा था.  बता दें, पेपर 2 की परीक्षा शाम 6 बजे खत्म होगी.

3:26 PM (5 वर्ष पहले)

पहली पारी खत्म, पेपर को लेकर छात्रों की मिली-जुली प्रतिक्र‍िया

Posted by :- Mansi Mishra

दोपहर तीन बजे से दूसरी पारी की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. पहली पारी की परीक्षा के बारे में छात्रों ने मिली जुली प्रतिक्र‍िया दी है. कुछ छात्रों ने पेपर को सरल तो कुछ ने थोड़ा कठिन बताया. परीक्षा केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों के अनुसार परीक्षा ली गई. बता दें कि दोनों पारियों में कुल 85,000 छात्र परीक्षा दे रहे हैं. आप परीक्षा से जुड़ी कोई भी डिटेल   NTA की आधिकारिक वेबसाइट JEE Main nta.nic.in पर देख सकते हैं. 

2:20 PM (5 वर्ष पहले)

परीक्षा इंतजामों पर क्या बोले स्टूडेंट्स 

Posted by :- Mansi Mishra

दूरदराज के इलाकों से परीक्षा देना आए छात्रों ने aajtak.in से बातचीत में कहा कि परीक्षा केंद्र पर कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए गए इंतजाम से वो खुश हैं. हालांकि कुछ छात्रों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए यातायात साधनों की दिक्कत हो रही है. दिल्ली के रहनेवाले अंशुमान ने कहा कि पहले तो डर था लेकिन परीक्षा केंद्रों के भीतर इंतजाम अच्छे थे. हमें मास्क और सैनिटाइजर भी दिया गया. इसके अलावा परीक्षार्थियों को कल  दूर-दूर बिठाया गया था. राहुल अपने घर से 50 किलोमीटर का सफर तय करके इम्तहान देने आए थे और बातचीत में उन्होंने कहा कि पहले दिन अंदर सारी व्यवस्थाएं तो अच्छी थी लेकिन दूर से आने के लिए अगर मेरे पास गाड़ी नहीं होती तो परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में दिक्कत हो सकती थी. राहुल का कहना है कि दूर सुदूर इलाके में उन छात्रों को दिक्कत हो सकती है जिनके घर परीक्षा केंद्रों से दूर हैं और अगर वहां यातायात की सुविधा नहीं है तो छात्र क्या करेंगे. छात्रों द्वारा परीक्षा का विरोध किए जाने को लेकर हरलीन ने अपनी बात रखते हुए कहा कि छात्रों को संक्रमण का डर था जो कि किसी को भी हो सकता है लेकिन जिस तरह के बंदोबस्त किए गए हैं अगर ऐसा ही इंतजाम हर परीक्षा केंद्र पर हुआ तो वायरस से बचा जा सकता है और परीक्षाएं भी पूरी की जा सकती हैं. 

1:28 PM (5 वर्ष पहले)

JEE Main 2020: दूसरी शिफ्ट के पहुंचे छात्र

Posted by :- Priyanka Sharma

JEE के छात्र अपनी दूसरी शिफ्ट के लिए सेंटर पहुंच चुके हैं.  रिपोर्टिंग टाइम 2 बजे है. परीक्षा 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. वहीं छात्रों को परीक्षा केंद्र में 2:30 बजे से प्रवेश मिलेगा.

 

Advertisement
12:06 PM (5 वर्ष पहले)

राहुल गांधी ने BJP से कही ये बातें

Posted by :- Priyanka Sharma

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा सरकार ने एनईईटी और जेईई उम्मीदवारों की मांग को नजरअंदाज कर दिया है जो कोविड -19 महामारी के बीच प्रवेश परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग कर रहे थे. राहुल गांधी ने आगे कहा कि मांग को "अहंकार" के कारण नजरअंदाज कर दिया गया था और यह कदम भारत के भविष्य को खतरे में डाल रहा है.

11:06 AM (5 वर्ष पहले)

इन राज्यों के छात्र दे रहे हैं परीक्षा

Posted by :- Priyanka Sharma

इस साल बिहार, गोवा, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, गुजरात, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और ओडिशा सहित देश के विभिन्न राज्यों में छात्र जेईई मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित हुए. परीक्षा कोरोना वायरस महामारी के बीच आयोजित की गई है. ऐसे में  सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं.

10:54 AM (5 वर्ष पहले)

गुजरात के छात्रों ने छोड़ी JEE परीक्षा

Posted by :- Priyanka Sharma

गुजरात के लगभग 45 प्रतिशत उम्मीदवारों ने जेईई  परीक्षा को छोड़ दिया है. एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि परीक्षा छोड़ने वाले छात्रों का प्रतिशत पहले के वर्षों में 25-30 प्रतिशत और मौजूदा आंकड़ों में 10-15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

 

10:45 AM (5 वर्ष पहले)

छात्रों ने ली पोर्टल की मदद

Posted by :- Priyanka Sharma

कोरोना वायरस  के कारण छात्रों को परीक्षा केंद्र पह पहुंचने के लिए यातायात के साधन नहीं मिल रहे हैं. वहीं एक छात्र ने बताया., 31 अगस्त की रात 9.30 बजे तक, वेंकट आर को यकीन नहीं था कि वह ऊटी में अपने गृहनगर से कोयंबटूर में अपने जेईई परीक्षा केंद्र तक पहुंच पाएंगे. उन्होंने कहा, "मुझे लगा कि मैं परीक्षा में शामिल नहीं हो पाऊंगा, क्योंकि दोनों स्थानों के बीच परिवहन का कोई साधन नहीं था. जिसके बाद मैं Eduride पोर्टल पर गया, उन्होंने तुरंत एक टैक्सी की व्यवस्था की. मैं समय पर केंद्र पर पहुंच गया. पोर्टल  की वजह से में मैं समय पर केंद्र पहुंच पाया हूं.

 

10:41 AM (5 वर्ष पहले)

जनवरी सेशन से आसान लगी छात्रों को परीक्षा

Posted by :- Priyanka Sharma

कोविड प्रकोप के बाद पहली राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन, 1 सितंबर से लगभग 8.58 लाख छात्रों ने इसके लिए आयोजित की जा रही है. कल की परीक्षा को लेकर छात्र परीक्षा केंद्रों पर बरती गई सावधानियों को देखकर खुश थे. इसी के साथ ज्यादातर छात्रों ने कहा, परीक्षा जनवरी सेशन में हुई परीक्षा से आसान थी. वहीं कुछ छात्रों को परिवहन की सुविधा नहीं मिली थी. बता दें, परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही है. ऐसे में छात्र परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र पहुंच चुके हैं.

Advertisement
Advertisement