जेईई मेंस के तीसरे चौथे चरण की परीक्षाओं को लेकर अभ्यर्थी असमंजस में हैं. आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इसे लेकर तस्वीर साफ कर देंगे. उन्होंने ट्वीट पर कहा कि आज शाम 7 बजे अप्रैल और मई सत्र की जेईई मेन परीक्षाओं की नई तिथियों की घोषणा करेंगे.
शिक्षा मंत्री ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इस साल से जेईई मेन की परीक्षाएं चार सत्रों में आयोजित करने का ऐलान किया था जिसमें दो सत्र फरवरी और मार्च 2021 की परीक्षाएं हो चुकी हैं. अब अगले सत्र की परीक्षाएं अप्रैल और मई में होने को प्रस्तावित थीं जो कोरोना महामारी के चलते स्थगित कर दी गई थीं.
शिक्षा मंत्री ने अपने ट्वीट पर स्पष्ट करते हुए लिखा कि प्रिय छात्र-छात्राओं, जिसकी आप सभी को लम्बे समय से प्रतीक्षा थी, मैं आज शाम 7:00 बजे आप सभी को JEE की तीसरे और चौथे चरण की परीक्षा से सम्बंधित सूचनाओं से अवगत करवाऊंगा. बता दें कि इस वर्ष JEE Main 2021 परीक्षा 4 बार आयोजित करने का फैसला लिया गया था.
एग्जाम का फरवरी और मार्च सेशन आयोजित किया जा चुका है जबकि अप्रैल और मई सेशन कोरोना के खतरे को देखते हुए स्थगित कर दिया गया था. आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर जानकारी दी गई थी कि महामारी की स्थिति काबू में आने के बाद परीक्षा के बाकी सेशंस आयोजित किए जाएंगे. इसके अतिरिक्त ये भी कहा जा रहा है कि NEET UG 2021 एग्जाम भी 01 अगस्त से स्थगित कर सितंबर में आयोजित किया जा सकता है.