scorecardresearch
 

Jammu-Kashmir: सेना की खास पहल, वंच‍ित छात्राओं को मुफ्त कंप्यूटर श‍िक्षा, 20 लड़कियां चयनित

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में वंचित छात्रों के लिए सेना द्वारा शुरू किया गया एक साल का कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स 20 लड़कियों ने शुरू किया है. परियोजना के तहत एक पैकेज दिया जाता है जिसमें विभिन्न कंप्यूटर कौशल और विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम, एमएस ऑफिस और इंटरनेट सहित बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान शामिल है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में वंचित छात्रों के लिए सेना द्वारा शुरू किया गया एक साल का कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स 20 लड़कियों ने शुरू किया है. यह प्रोग्राम सेना की ओर से प्रायोजित किया गया है. इस बारे में सेना के एक अधिकारी ने मंगलवार को एक न्यूज एजेंसी को यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि परियोजना के तहत एक पैकेज दिया जाता है जिसमें विभिन्न कंप्यूटर कौशल और विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम, एमएस ऑफिस और इंटरनेट सहित बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान शामिल है. इस कोर्स की परिकल्पना सरकारी कौशल भारत और डिजिटल इंडिया अभियान के अनुरूप की गई है.

उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से साल भर चलने वाले 'कंप्यूटर एप्लीकेशन में एडवांस डिप्लोमा' पाठ्यक्रम में भाग लेने वाली छात्राओं को कंप्यूटर और उनकी व्यावहारिक और सैद्धांतिक दोनों समझ होगी. 

इस मौके पर बनिहाल के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट जहीर अब्बास भट ने सेना के अधिकारियों के साथ प्रशिक्षुओं के साथ बातचीत की. उन्होंने सेना के प्रयासों की सराहना की. भट ने कहा कि लड़कियों को कंप्यूटर शिक्षा आत्मनिर्भर बनाएगी. इस कोर्स के पूरा होने से उच्च शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के लिए नौकरियों के नये अवसर भी मिलेंगे. 

बता दें कि जम्मू कश्मीर व लद्दाख के दूरदराज इलाकों में युवाओं के भविष्य को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी सेना ने संभाली है. सेना इसके लिए दूरदराज इलाकों में शिक्षा को प्रोत्साहन दे रही है. कंप्यूटर श‍िक्षा भी इसका एक खास हिस्सा है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement