Agniveer recruitment: अग्निपथ योजना के विरोध के बीच भारतीय सेना ने जरूरी नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. भर्ती के लिए जारी इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, जुलाई में रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा.
भारतीय सेना के नोटिफिकेशन के मुताबिक, 8वीं और 10वीं पास युवा भी इसमें अप्लाई कर सकते हैं.
बताया गया है कि अग्निपथ योजना के तहत चार साल के लिए भर्ती किया जाएगा. इनको किसी तरह की पेंशन या ग्रेजुएटी नहीं मिलेगी. इसके अलावा सैनिकों को मिलने वाली कैंटीन की सुविधा भी अग्निवीरों को नहीं मिलेगी.
अग्निवीरों की सैलरी कितनी होगी?
ऊपर बताये गए पैकेज में से 30 फीसदी हर महीने अलग जमा किया जाएगा. इतना ही पैसा सरकार अपनी तरफ से जमा करेगी.
यह भी पढ़ें - Agniveer Recruitment 2022: अग्निवीर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 8वीं पास भी कर सकेंगे अप्लाई, 5 ग्रेड्स पर होगी भर्ती
चार साल की सेवा खत्म होन पर सेवा निधि के तौर पर करीब 12 लाख रुपये (ब्याज मिलाकर) प्रत्येक अग्निवीर को मिलेंगे. सेवा निधि पर इनकम टैक्स नहीं लगेगा.
अग्निवीर बनने के लिए क्या फिजिकल टेस्ट देना होगा?
अग्निवीर बनने के लिए 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी. अगर 5 मिनट 30 सेकेंड में दौड़ पूरी की तो 60 नंबर मिलेंगे. वहीं 5 मिनट 31 सेकेंड से 5 मिनट 45 सेकेंड के अंदर दौड़ पूरी करने पर 48 नंबर मिलेंगे.
इसके अलावा 10 पुशअप्स लगाने पर 40 नंबर, 9 पर 33, 8 पर 27, 7 पर 21, 6 पर 16 नंबर मिलेंगे.
इसके अलावा 9 फीट की लंबी कूद, जिग-जैक बैलेंस टेस्ट को क्वालिफाई करना होगा.
किसी तरह का अलाउंस नहीं, लेकिन मिलेगा 48 लाख का बीमा
अग्निवीर को किसी तरह का अलाउंस, जैसे- डीयरनेस, मिलिट्री सर्विस पे आदि नहीं मिलेगा. लेकिन जितने वक्त वह सर्विस में रहेंगे, उतने वक्त तक उनको 48 लाख रुपये के बीमे का कवर मिलेगा.
कितने दिन की मिलेगी छुट्टी?
बताया गया है कि अग्निवीरों को साल में कुल 30 छुट्टियां मिलेंगी. वहीं बीमार होने पर कितने दिन की छुट्टी मिलेगी यह बीमारी पर तय होगा.
25 फीसदी को भारतीय सेना में लिया जाएगा
सर्विस के चार साल पूरे होने के बाद हर बैच के 25 फीसदी अग्निवीरों को भारतीय सेना में भर्ती कर लिया जाएगा. ये 25 फीसदी अग्निवीर भारतीय सेना में 25 साल और नौकरी कर सकेंगे.
12वीं का सर्टिफिकेट भी मिलेगा
अगर कोई युवा 10वीं पास करने के बाद अग्निवीर बना, तो उसे 12वीं की पढ़ाई के बराबर सर्टिफिकेट मिलेगा. मतलब उसको स्कीम के चार साल पूरे होने के बाद अलग से 12वीं नहीं करनी होगी.