scorecardresearch
 

QS World Rankings 2024: वर्ल्‍ड के टॉप इंस्टिट्यूट्स में शामिल हुआ IIT गुवाहाटी, इतनी सुधरी रैंकिंग

QS World Rankings 2024: 27 जून को जारी QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के अनुसार, 2014 के बाद से, IIT गुवाहाटी ने 2014 में 601-650 रेंज में कम से कम 237 स्थानों का सुधार करके 2023 में 364वें स्थान पर पहुंच गया है.

Advertisement
X
QS World Ranking 2024
QS World Ranking 2024

QS World Rankings 2024: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी (IIT) गुवाहाटी ने QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में विश्व के शीर्ष 25 प्रतिशत संस्थानों की लिस्‍ट में स्थान हासिल किया है. संस्थान ने समग्र रैंकिंग में दुनिया में 364वां स्थान हासिल किया है और भारत में 7वां स्थान हासिल किया है. इसके साथ ही संस्थान ने अपनी विश्‍व रैंक में 20वां स्थान और भारतीय रैंक में 1 स्थान का सुधार किया है.

27 जून को जारी QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के अनुसार, 2014 के बाद से, IIT गुवाहाटी ने 2014 में 601-650 रेंज में कम से कम 237 स्थानों का सुधार करके 2023 में 364वें स्थान पर पहुंच गया है. आईआईटी गुवाहाटी के कार्यवाहक निदेशक प्रोफेसर परमेश्वर के अय्यर ने संस्थान के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की.

उन्होंने कहा, 'हम आईआईटी गुवाहाटी में लर्निंग, रिसर्च और इनोवेशन को बेहतर बनाने के लिए कार्यप्रणाली में लगातार सुधार कर रहे हैं. संस्थान में किए गए शोध का वैश्विक और स्थानीय दोनों स्तरों पर प्रभाव पड़ता है. हम अपनी अत्याधुनिक सुविधाओं के माध्यम से उद्योग-शैक्षणिक सहयोग को बढ़ावा देने, स्टार्टअप को बढ़ावा देने और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण की सुविधा प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. ये रैंकिंग रिसर्च, इनोवेशन और अकादमिक उत्कृष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मान्य करती है.'

Advertisement

2024 संस्करण के लिए, दुनिया भर में 2963 संस्थानों का मूल्यांकन किया गया और 1503 संस्थानों को रैंकिंग दी गई। भारत में इस साल 44 संस्थानों की रैंकिंग की गई है.

IIT गुवाहाटी ने लगातार विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग में अपना उच्च स्थान बनाए रखा है. भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) में संस्थान ने 'इंजीनियरिंग' कैटेगरी में 7वां स्थान और 'समग्र' और 'अनुसंधान' कैटेगरी में 9वां स्थान हासिल किया है.

 

Advertisement
Advertisement