scorecardresearch
 

'IIT बॉम्बे की क्लास में हमास आंतकियों का गुणगान', भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से की तुलना, छात्रों ने पुलिस से की शिकायत

Israel vs Hamas War: पुलिस को दिए गए अपने कंप्लेंट लेटर में छात्रों ने आरोप लगाया कि गेस्ट स्पीकर सुधन्वा देशपांडे ने फिलिस्तीनी आतंकवादी जकारिया जुबैदी का महिमामंडन किया है और इससे आईआईटी बॉम्बे की शैक्षणिक अखंडता और सुरक्षा पर परेशान करने वाले परिणाम होंगे.

Advertisement
X
फिलिस्तीनी आंतकियों का समर्थन करने पर IIT बॉम्बे के एक प्रोफेसर और गेस्ट स्पीकर पर केस दर्ज
फिलिस्तीनी आंतकियों का समर्थन करने पर IIT बॉम्बे के एक प्रोफेसर और गेस्ट स्पीकर पर केस दर्ज

Israel vs Hamas War: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे के कुछ स्टूडेंट्स ने कथित तौर पर फिलिस्तीनी आंतकवादियों के समर्थन में बोलने के लिए एक प्रोफेसर और एक गेस्ट स्पीकर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. छात्रों ने बुधवार को दर्ज कराई गई शिकायत में 6 नवंबर को हुई बातचीत के लिए ह्यूमैनिटीज और सोशल साइंस (एचएसएस) विभाग की प्रोफेसर शर्मिष्ठा साहा और गेस्ट स्पीकर सुधन्वा देशपांडे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

दरअसल, इजरायल और फिलिस्तीनी आंतकी संगठन हमास के बीच जंग 35 दिन हो चुके हैं. इस जंग में हजारों लोगों की जान चली गई है. एक ओर जहां अमेरिका और यूके समेत कई बड़े देश इजरायल के साथ हैं, वहीं दूसरे ओर फिलिस्तीन को भी 22 अरब देशों का साथ मिला है. इस बीच भारत में भी दो खेमे बनते दिखाई दे रहे हैं. कुछ लोग खुलकर इजरायल का सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ फिलिस्तीन को यूं अकेला छोड़ने से नाखुश हैं. इस बीच आईआईटी बॉम्बे के प्रोफेसर और गेस्ट स्पीकर पर हमास (फिलिस्तीनी आंतकी संगठन) के समर्थन में बात करने को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज हुई है.

एक छात्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, 'हम अकादमिक पाठ्यक्रम 'एचएस 835 परफॉर्मेंस थ्योरी एंड प्रैक्सिस' के बहाने प्रोफेसर शर्मिष्ठा साहा द्वारा पक्षपातपूर्ण और तथ्यात्मक रूप से झूठी कहानियों के साथ छात्रों को प्रेरित करने के लिए ऐसे घृणित वक्ताओं की मेजबानी करने के ज़बरदस्त प्रयास की निंदा करते हैं.'

Advertisement

IIT की क्लास में हमास आंतकी का गुणगान
पुलिस को दिए गए अपने कंप्लेंट लेटर में, छात्रों ने दावा किया कि साहा ने "देशपांडे (एक कट्टरपंथी वामपंथी) को अपने पाठ्यक्रम कार्य एचएस 835 के हिस्से के रूप में आमंत्रित करने के लिए अपने पद का अनुचित उपयोग किया था." उन्होंने आरोप लगाया कि गेस्ट स्पीकर सुधन्वा देशपांडे ने फिलिस्तीनी आतंकवादी जकारिया जुबैदी का गुणगान किया है और इससे आईआईटी बॉम्बे की शैक्षणिक अखंडता और सुरक्षा पर परेशान करने वाले परिणाम होंगे.

आतंकी जुबैदी अल-अक्सा से मिल चुके हैं गेस्ट स्पीकर
कंप्लेंट लेटर में कहा गया है कि कार्यक्रम के दौरान, देशपांडे ने एक बयान दिया जिसने महत्वपूर्ण चिंता पैदा कर दी है. उन्होंने न केवल 2015 में फिलिस्तीनी आतंकवादी जुबैदी से मिलने की बात स्वीकार की, बल्कि हिंसा और सशस्त्र विद्रोह का बचाव और महिमामंडन भी किया. जुबैदी अल-अक्सा शहीद ब्रिगेड से जुड़ा शख्स है. संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोपीय संघ और इजरायल समेत विभिन्न सरकारों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों द्वारा एक आतंकवादी के रूप में नामित एक संगठन है. इसमें कहा गया है कि अल-अक्सा शहीद ब्रिगेड को आतंकवाद और नागरिकों को निशाना बनाने वाले हमला करने वाले घटनाओं से जुड़ा रहा है, इसलिए प्रोफेसर और गेस्ट स्पीकर का संगठन से जुड़ाव गंभीर समस्या पैदा कर सकता है.

Advertisement

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से की तुलना
शिकायत में देशपांडे के हवाले से कहा गया है कि "फिलिस्तीनी संघर्ष एक स्वतंत्रता संग्राम है. और दुनिया के इतिहास में, उपनिवेशवाद के इतिहास में ऐसा कोई संघर्ष नहीं हुआ है जो पूरी तरह से 100 प्रतिशत अहिंसक हो. ऐसा कभी नहीं है! भारतीय स्वतंत्रता संग्राम था 100 प्रतिशत अहिंसक नहीं वगैरह वगैरह." आईआईटी के छात्रों ने इस तरह की गतिविधियों से युवा छात्रों के प्रभावशाली दिमाग पर पड़ने वाले प्रभाव और आतंकवाद से जुड़ी विचारधाराओं को बढ़ावा देने से जुड़े संभावित सुरक्षा जोखिमों के बारे में चिंता व्यक्त की और पुलिस से मामले की जांच करने की अपील की.

---- समाप्त ----
पीटीआई इनपुट के साथ
Live TV

Advertisement
Advertisement