एक यूपीएससी एस्पिरेंट का कमरा उनकी मेहनत और समर्पण को दर्शाता है. किताबों की लंबी कतारें, दीवार पर चिपके नोट्स, ज्ञान की अथाह गहराई को दिखाती हैं. यह कमरा न केवल पढ़ाई की गूंज और मेहनत की पहचान है, बल्कि यह एक सपने को पूरा करने के लिए चल रहे अथक प्रयासों की जीवित मिसाल भी है. ऐसे ही एक IFS ऑफिसर ने अपने कमरे की फोटो शेयर की है, जब वह यूपीएससी की तैयारी कर रही थीं.
उत्तर प्रदेश प्रयागराज की रहने वाली IFS ऑफिसर आरुषि मिश्रा सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. आरुषि खुद एक आईएफएस अफसर हैं और उनके पति और भाई IAS ऑफिसर है. अफसरों के परिवार की आयुषी ने हाल ही में अपनी UPSC की तैयारी के दौरान की कुछ यादों इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में आरुषि ने अपने कमरे की झलक दिखाई हैं, जिसमें रहकर वह यूपीएससी की तैयारी कर रही थीं.
कमरे में क्या रखा है
कमरे की इस तस्वीर में दीवार पर व्लर्ड मैप चिपका हुआ है. सभी दराजें किताबों से भरी हुई हैं. बिस्तर पर भी स्टडी टेबल, अखबर और लैपटॉप रखा हुआ है. ताकत के लिए ग्लूकॉन-डी से भरी बोतल और टिफिन में पैक खाना भी रखा हुआ है. आईएफएस आरुषि मिश्रा ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है 'Exam preparation time. Room. Table. Bed. Food. Curtain.Targets. #throwback'. कठिन परीक्षा पास कर मंजिल पर पहुंचे कैंडिडेट्स पुराने दिनों में कई हुई अपनी मेहनत को कभी नहीं भूलते हैं. यह तस्वीर उन सभी उम्मीदवारों के लिए प्रेरणा है जो यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं.
शुरुआत से टॉपर हैं आरुषि मिश्रा
बता दें कि आरुषि ने अपनी स्कूली शिक्षा रायबरेली से पूरी की और 10वीं कक्षा में आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में 95.14% और 12वीं कक्षा में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 91.2% अंक प्राप्त किए थे. आरुषि मिश्रा ने आईआईटी रुड़की से बी.टेक की पढ़ाई पूरी की और डिग्री पूरी करने के बाद उन्होंने सिविल सेवा में अपना करियर बनाने के लिए यूपीएससी परीक्षा पास की थी.