scorecardresearch
 

NEET PG 2021 का कट-ऑफ 15 पर्सेन्टाइल तक होगा कम, ये है वजह

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार राज्य में कोटे की काउंसलिंग के दो दौर के बाद भी लगभग 8,000 सीटें खाली रहने के मद्देनजर नेशनल मेडिकल कोमीशन (NMC) के परामर्श से यह निर्णय लिया गया.

Advertisement
X
NEET PG 2021 cut off
NEET PG 2021 cut off

NEET PG 2021: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पोस्ट ग्रेजुएशन की बची हुई सीटों को भरने के लिए नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेश (NBE) को नीट-पीजी 2021 के  कट ऑफ को कम करने के निर्देश दिये हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक सभी श्रेणियों में कट ऑफ को 15 पर्सेन्टाइल तक कम करने का निर्देश दिया है. 

एनबीई की कार्यकारी निदेशक मीनू बाजपेयी को लिखे गए पत्र में, मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) के मेंबर सेक्रेटरी बी श्रीनिवास ने कहा,  "उचित चर्चा और विचार-विमर्श के बाद, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा एनएमसी के साथ परामर्श से कट-ऑफ को सभी श्रेणियों में 15 पर्सेंटाइल कम करने का निर्णय लिया गया है. यानी सामान्य वर्ग के लिए क्वालिफाइंग पर्सेंटाइल को घटाकर 35वां पर्सेंटाइल, पीएच (सामान्य) के लिए 30 पर्सेंटाइल और आरक्षित श्रेणी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 25 पर्सेंटाइल किया जा सकता है."

श्रीनिवास ने आगे लिखा, "उपरोक्त के मद्देनजर, आपसे अनुरोध है कि कृपया संशोधित परिणाम घोषित करें और नए योग्य उम्मीदवारों के संशोधित परिणाम डेटा जल्द से जल्द अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में भेजें." स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, ऑल इंडिया कोटा काउंसलिंग के दो दौर और स्टेट कोटे की काउंसलिंग के दो दौर के बाद भी लगभग 8,000 सीट खाली हैं. ऐसे में नेशनल मेडिकल कोमीशन (NMC)के परामर्श से यह निर्णय लिया गया है. 

Advertisement

एक अधिकारी ने कहा, "इस कदम का उद्देश्य सीट की बर्बादी को रोकना है. पर्सेंटाइल में इस कमी के साथ लगभग 25,000 नए उम्मीदवार चल रही काउंसलिंग के मॉप राउंड में भाग ले सकते हैं." बता दें नीट पीजी मॉप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज यानी कि 12 मार्च, 2022 है. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट या नीट पीजी 2021 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो और च्वाइस-फिलिंग प्रक्रिया आज बंद हो जाएगी.

ये भी पढ़ें - 


 

Advertisement
Advertisement