scorecardresearch
 

गुजरात में चल रहा LRD भर्ती का आंदोलन हुआ खत्म, सरकार ने मानी 20 फीसदी वेटिंग लिस्‍ट की मांग 

Gujarat LRD Protest: गृहराज्‍य मंत्री संघवी ने कहा है कि भर्ती प्रतीक्षा सूची जारी की जाएगी, साथ ही अभ्यर्थियों की 20 प्रतिशत वेटिंग लिस्‍ट की मांग को स्वीकार कर लिया गया है. गुजरात सरकार आधिकारिक तौर पर 2 दिनों में इसका ऐलान करेगी. 

Advertisement
X
Gujarat LRD Protest:
Gujarat LRD Protest:

Gujarat LRD Protest: गुजरात में LRD (लोक रक्षक दल)  भर्ती आंदोलन आज गुजरात सरकार के गृहमंत्री हर्ष संधवी और छात्रों के बीच मीटिंग के बाद खत्‍म हो गया. संघवी ने कहा है कि भर्ती प्रतीक्षा सूची जारी की जाएगी, साथ ही अभ्यर्थियों की 20 प्रतिशत वेटिंग लिस्‍ट की मांग को स्वीकार कर लिया गया है. गुजरात सरकार आधिकारिक तौर पर 2 दिनों में इसका ऐलान करेगी. 

संघवी ने कहा कि इस फैसले से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे, और 20% वेटिंग ओपरेट की जाएगी. सरकार को कई ज्ञापन प्राप्त हुए, जिसमें आमतौर पर 10 प्रतिशत वेटिंग लिस्ट तैयार की जाती है. वहीं 10 फीसदी की जगह पहली बार 20 फीसदी वेटिंग लिस्ट बनाई जाएगी. इसके अलावा आयु सीमा में भी ढील दी गई है. दो दिन बाद गुजरात सरकार अपना पहला GR जारी करेगी.

गौरतलब है कि वर्ष 2018 में एलआरडी की भर्ती की वेटिंग लिस्ट ओपरेट करने की मांग के साथ गांधीनगर में एलआरडी के उम्मीदवारों ने गृहमंत्री संघवी के साथ मुलाकात की थी. मुलाकात के दौरान वेटिंग लिस्ट के मुद्दे पर चर्चा हुई जिसके बाद सरकार ने सकारात्मक रवैया अपनाते हुए वेटिंग लिस्ट को रि-ओपन करने की घोषणा की है. उल्लेखनीय है कि 01 अगस्‍त 2018 के परिपत्र को लेकर परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के साथ अन्याय होने की बात हो रही थी.

Advertisement

एलआरडी उम्मीदवारों के लिए 20 प्रतिशत वेटिंग लिस्‍ट जारी करने की मांग को लेकर उम्मीदवार आंदोलन कर रहे थे. 06 दिसंबर, 2019 को तत्कालीन गृह मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने 2018 की भर्ती परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों के लिए 20 प्रतिशत प्रतीक्षा सूची की घोषणा की थी. हालांकि अभी तक इस फैसले को लागू नहीं किया गया था जिसे अब लागू किया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement