scorecardresearch
 

यूपी: बच्चों का भविष्य बना 'रद्दी', कबाड़ में बेच दी गईं सरकारी स्कूल की किताबें

UP School News: मामला बबेरू कोतवाली के हरदौली गांव से सामने आया है, जहां पुलिस को पेट्रोलपंप के पास कबाड़ की दुकान में प्राथमिक स्कूल की सरकारी किताबें रखी होने की सूचना मिली. तत्काल पुलिस मौके पर पहुचीं और करीब 10 क्विंटल के आसपास किताबें बरामद कीं.

Advertisement
X
UP Banda School News
UP Banda School News

UP School News: यूपी के बांदा जिले में शिक्षा विभाग के कर्मचारियों का शर्मनाक कारनामा सामने आया है. यहां बच्चों के पढ़ने वाली किताबें स्कूल की बजाय कबाड़ी की दुकान में पहुंच गईं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 10 क्विंटल के आसपास किताबें बरामद कर लीं. इन किताबों की बाजार में कीमत लाखों में है लेकिन देश के बच्चों का भविष्य मात्र कुछ हजारों में बेच दिया गया.

फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. उत्‍तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग इस तरह के कारनामों के लिए प्रसिद्ध है. BSA का कहना है जांच कराई जा रही है. अब पता नही जांच रिपोर्ट कब तक आएगी. स्थानीय लोगों ने शिक्षा विभाग के अफसरों पर मिलीभगत का आरोप लगाया है.

मामला बबेरू कोतवाली के हरदौली गांव से सामने आया है, जहां पुलिस को पेट्रोलपंप के पास कबाड़ की दुकान में प्राथमिक स्कूल की सरकारी किताबें रखी होने की सूचना मिली. तत्काल पुलिस मौके पर पहुचीं और करीब 10 क्विंटल के आसपास किताबें लेकर कोतवाली आ गई. किताबों की कीमत बाजार में लाखों में हैं लेकिन महज हजारों में बेच दी गईं. 

पुलिस ने कबाड़ी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें जानकारी मिली कि संकुल प्रभारी विवेक यादव के द्वारा यह किताब बेची गई हैं. साथ ही स्थानीय खंड शिक्षा अधिकारी की मिलीभगत की भी बात सामने आई. फिलहाल पुलिस ने 403, 409, 411, 413 IPC के तहत केस दर्ज किया गया है. संकुल प्रभारी मौके से फरार है.

Advertisement

बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रिंसी मौर्य ने बचाव करते हुए बताया कि SDM बबेरू द्वारा सूचना मिली कि बच्चों को दी जाने वाली किताबें कबाड़ की दुकान में हैं. तत्काल खंड शिक्षा अधिकारी को भेजा गया, जांच कराई जा रही है, जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement