scorecardresearch
 

Goa 12 Borad Exam 2021: 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर आज फैसला कर सकती है गोवा सरकार

Goa 12th Board Exam 2021: गोवा सरकार आज 12वीं की परीक्षाओं को लेकर फैसले का ऐलान कर सकती है. सीएम प्रमोद सावंत शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्णय लेंगे.

Advertisement
X
Goa 12th Board Exam 2021
Goa 12th Board Exam 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे सीएम सावंत
  • 10वीं बोर्ड परीक्षा पहले ही हो चुकी है रद्द

सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द होने के बाद कई राज्य सरकारों ने भी बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. गोवा में 12वीं की परीक्षाओं के आयोजन को लेकर आज फैसला किया जाएगा. राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने इसकी घोषणा की है. आज राज्य के मुख्यमंत्री शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक के बाद फैसले का ऐलान कर सकते हैं.

बता दें कि केंद्र सरकार के परामर्श से ही कोई फैसला लिया जाएगा. जानकारी के लिए बता दें कि गोवा बोर्ड ने पहले ही कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया था. अब बोर्ड द्वारा 10वीं की मार्किंग स्कीम को लेकर प्लॉन जारी कर दिया गया है. छात्रों को शैक्षणिक वर्ष के दौरान स्कूलों द्वारा आयोजित परीक्षाओं के आधार पर उनका आंतरिक मूल्यांकन और बोर्ड द्वारा तैयार एक मानदंड के आधार पर प्रमोट किया जाएगा.

साथ ही बोर्ड से संबंधित स्कूलों को रिजल्ट के लिए एक कमेटी बनाने के लिए कहा गया है. जिसमें उनके अपने स्कूल और पड़ोसी स्कूलों के शिक्षक शामिल होंगे. इतना ही नहीं यदि कोई छात्र अपने नंबरों से नाखुश है तो कोरोना महामारी के अनुकूल परिस्थितियों में उसे परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाएगा. 

(इनपुट: हरीश वॉल्वोकर)

 

Advertisement
Advertisement