scorecardresearch
 

DU स्टूडेंट्स ने बनाई 50 से ज्यादा वॉल पेंटिंग, दिखीं दिल्ली के इतिहास की सुंदर झलकियां

मेरी दिल्ली थीम पर दिल्ली यूनिवर्सिटी के 107 स्टूडेंट्स ने 5 दिन में 50 दीवारों पर ये अलग-अलग पेंटिंग्स बनाई हैं, जिसमें पांडव गेट से लेकर दिल्ली में हुए आंदोलन की झलक देखने को मिल रही है.

Advertisement
X
दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों ने दिल्ली के इतिहास पर बनाई 50 से ज्यादा वॉल पेंटिंग
दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों ने दिल्ली के इतिहास पर बनाई 50 से ज्यादा वॉल पेंटिंग

दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने 50 से ज्यादा दीवारों पर वॉल पेंटिंग के माध्यम से दिल्ली के इतिहास को एक अलग नजरिए से दिखाने और समझने की कोशिश की है. इन पेंटिंग्स में दिल्ली का वो इतिहास दिखाने की कोशिश की गई है जो लोगों की ज़ुबानी पर बहुत ज्यादा नहीं सुनाई देता मगर वह दिल्ली की एक अटूट पहचान है.

दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने पांडवों से लेकर जेपी के स्टूडेंट आंदोलन तक का इतिहास यूनिवर्सिटी के दीवारों पर उतार दिया है. ताकि आने वाली पीढ़ी अपने इतिहास को समझ सके, याद रख सके और उसपर गर्व कर सके.

रानी लक्ष्मी बाई के वीर गाथाएं इन वॉल पेंटिंग्स में झलक रही है. अलग-अलग स्वतंत्रता सेनानियों की कहानी अलग-अलग रंग बयां कर रहे हैं.

मेरी दिल्ली थीम पर दिल्ली यूनिवर्सिटी के 107 स्टूडेंट्स ने 5 दिन में 50 दीवारों पर ये अलग-अलग पेंटिंग्स बनाई है, जिसमें पांडव गेट बनाया गया है, दिल्ली में हुए आंदोलन की झलक इन पेंटिंग्स में देखने को मिल रही है. इसके अलावा इन वॉल पेंटिंग्स में जेपी के स्टूडेंट मूवमेंट की भी झलक भी देखी जा सकती है.

दिल्ली के इतिहास के साथ-साथ वर्तमान की झलक भी इन वॉल पेंटिंग्स में देखने को मिल रही है दिल्ली की धड़कन दिल्ली मेट्रो से लेकर दिल्ली को रफ्तार देने वाली डीटीसी बस, दिल्ली के फेमस ई-रिक्शा झंडावलेंन्न के हनुमान जी, जामा मस्जिद, लाल किला, इंडिया गेट, लोटस टेंपल ऐतिहासिक इमारतों को बहुत खूबसूरती से दिखाया गया है.

Advertisement

बता दें कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष पर दिल्ली यूनिवर्सिटी के अलग-अलग कोर्स के छात्रों ने इस वॉल पेंटिंग बनाने में भाग लिया था. ये सभी छात्र अलग-अलग राज्यों से आते हैं, इसीलिए दिल्ली के इतिहास के साथ-साथ अलग-अलग राज्यों की पहचान की झलक भी इन पेंटिंग्स में देखने को मिली है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement