DRDO Recruitment 2022: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने 1901 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. DRDO ने सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट B और टेक्निकल A के पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन की शुरुआत 3 सितंबर से हो चुकी है. अभ्यर्थी 23 सितंबर तक विभाग की ऑफिशियल पोर्टल drdo.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
DRDO Recruitment 2022 के लिए रिक्तियों की संख्या
DRDO ने 1901 पदों में सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-बी के 1075 पद और तकनीशियन-ए के 826 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
DRDO Recruitment 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-बी के पदों के लिए उम्मीदवार को AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से विज्ञान में स्नातक की डिग्री या इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी या कंप्यूटर साइंस या संबंध विषयों में डिप्लोमा होना चाहिए. वहीं, तकनीशियन-ए के पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास या उसके समकक्ष किसी भी परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए.
DRDO Recruitment 2022 आयु सीमा
DRDO Recruitment 2022 के सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-बी, तकनीशियन-ए के पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
DRDO Recruitment 2022 के लिए वेतन
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-बी: पे मैट्रिक्स लेवल-6 ₹ 35400-112400 रुपये और तकनीशियन-ए: पे मैट्रिक्स लेवल -2 ₹ 19900-63200 रुपये वेतन तय किए गए हैं. अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार यहां क्लिक करके अधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.