शिक्षा निदेशालय, नई दिल्ली ने NEP 2020 के तहत फाउंडेशन स्टेज (कक्षा 1 से पहले) की कक्षाओं की संख्या और अलग-अलग कक्षाओं में एडमिशन की उम्र के नियम तय करने के प्रावधानों पर सुझाव आमंत्रित किए हैं. इस संबंध में एक विस्तृत नोटिस भी जारी किया गया है जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत होने जा रहे शिक्षा के बदलावों पर सुझाव मांगे गए हैं.
नोटिस के अनुसार, 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का उद्देश्य भारत में स्कूली शिक्षा और उच्च शिक्षा सहित पूरी शिक्षा प्रणाली को बदलना है. स्कूली शिक्षा बच्चे के जीवन की आधारशिला के रूप में काम करती है. स्कूली शिक्षा के संदर्भ में, NEP 2020 जारी 10+2 संरचना को बदलकर 5+3+3+4 करने की सिफारिश करती है. इसके साथ ही नई शिक्षा नीति आयु 3-18 को कवर करती है और विभिन्न चरणों में पाठ्यचर्या और शैक्षणिक बदलावों का सुझाव देते हुए विकासात्मक दृष्टिकोण पर जोर देता है, जिसमें मूलभूत, प्रारंभिक, मध्य और माध्यमिक शिक्षा शामिल है.'
फाउंडेशन स्टेज स्कूलिंंग में होगा बदलाव
दिल्ली के स्कूलों द्वारा अपनाई गई मौजूदा संरचना में कक्षा 1 से पहले नर्सरी और KG से पहले 2 कक्षाएं हैं. सबसे निचली कक्षा यानी नर्सरी में 3+ वर्ष की आयु में एडमिशन शुरू होते हैं और छात्र 4+ वर्ष की आयु में KG में और 5+ वर्ष की आयु में कक्षा 1 में एडमिशन पाते हैं.
वहीं NEP के तहत प्रस्तावित है कि कक्षा 1 से पहले 3 कक्षाएं होंगी. कक्षा 1 में प्रवेश की आयु 5 वर्ष होगी. प्रवेश सबसे निचली कक्षा में 3+ वर्ष की आयु में शुरू होगा और 4+ वर्ष की आयु में अगली उच्च कक्षा में और आगे 5+ वर्ष की आयु में अगली उच्च कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा. तीन साल की स्कूली शिक्षा के बाद, छात्र 6+ साल की उम्र में कक्षा 1 में जाएंगे. कक्षा 1 में प्रवेश की आयु 6 वर्ष होगी.
यहां दे सकते हैं अपने सुझाव
जारी नोटिस में कहा गया है, 'बच्चों की आवश्यकताओं, और शिक्षण संबंधी जरूरतों को देखते हुए स्कूली शिक्षा के विभिन्न चरणों में नए बदलाव लाने के लिए सभी हितधारकों से इनपुट और सुझाव लेना अनिवार्य है. ऐसे में शिक्षकों, अभिभावकों, छात्रों, स्कूल प्रबंधन समितियों, शैक्षणिक संस्थानों, स्कूल संघों, पेशेवरों, विषय विशेषज्ञों, विद्वानों समेत आम जनता से इस विषय पर इनपुट मांगे जा रहे हैं. सुझाव 20 अप्रैल 2023 तक या उससे पहले निम्नलिखित ईमेल एड्रेस schoolbranchnep@gmail.com पर मांगे गए हैं.