School Shutdown: दिल्ली के स्कूलों ने मई-जून में भी ऑनलाइन क्लासेज़ जारी रखने का फैसला लिया है. दिल्ली स्टेट पब्लिक स्कूल्स मैनेजमेन्ट्स एसोसिएसन के अध्यक्ष आर. सी. जैन ने बताया कि बच्चों के हितों को ध्यान में रखते हुये इस वर्ष मई जून की छुट्टियां नहीं होगी और होमवर्क न देकर इस दौरान बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी. बच्चों को जूम मीटिंग के द्वारा समय समय पर अपनी क्लास के बच्चों से चैटिंग भी करायी जायेगी जिसमें वे एक दूसरे से बातचीत कर सकेंगे, चुटकुले, गाने, वाद-विवाद प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता आदि भी कर सकेंगे.
बच्चों को गर्मियों की छुटि्टयों में इंडोर एक्टीविटीज़ से भी से भी बराबर जोड़ कर रखा जाएगा. बच्चों में ड्राइंग प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, लेखन प्रतियोगिता आदि का भी आयोजन जूम मिटिंग के द्वारा किया जायेगा. बच्चे चाहे अपने घर पर रहें या छुट्टी में बाहर जाएं, वे अपने स्कूल से जुड़े रहेंगे और स्कूल लगातार एक्टिविटीज़ के माध्यम से उन्हें पढ़ाई से जोड़कर रखेंगे.
दिल्ली के शिक्षामंत्री ने जानकारी दी है कि राज्य सरकार की तरफ से टीचर्स को स्कूल में उपस्थित रहने की कोई बाध्यता नहीं है. स्कूल प्रशासन खुद यह तय करेंगे कि टीचर्स अपने घर से पढ़ाएंगे या फिर स्कूल आकर पढ़ाएंगे. ऐसी व्यवस्था भी बनाई जा सकती है कि कुछ क्लासेज़ स्कूल से ली जाएं और बाकी क्लासेज़ टीचर अपने घर से लें.