scorecardresearch
 

Delhi New CM Rekha Gupta: पेशे से वकील, DUSU की Ex प्रेसिडेंट... जानें कितनी पढ़ी-लिखी हैं दिल्ली की नई CM रेखा गुप्ता

Delhi New CM Rekha Gupta: रेखा गुप्ता ने विधानसभा चुनाव 2025 में शालीमार बाग सीट से पहली बार विधानसभा का चुनाव जीता है. उन्होंने इस सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदवार वंदना कुमारी को 29,595 वोटों के बड़े अंतर से हराया है.

Advertisement
X
रेखा गुप्ता बनीं दिल्ली की नई सीएम
रेखा गुप्ता बनीं दिल्ली की नई सीएम

Delhi New CM Rekha Gupta: दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता होंगी. गुरुवार को रामलीला मैदान में वे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. 27 साल बाद बीजेपी का कोई उम्मीदवार राष्ट्रीय राजधानी का सीएम बना है. बुधवार को विधायक दल की बैठक के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रेखा गुप्ता को दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री चुना.

रेखा गुप्ता ने विधानसभा चुनाव 2025 में शालीमार बाग सीट से पहली बार विधानसभा का चुनाव जीता है. उन्होंने इस सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदवार वंदना कुमारी को 29,595 वोटों के बड़े अंतर से हराया है. वे मौजूदा समय में दिल्ली बीजेपी की महासचिव और भाजपा के महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं.

हरियाणा के जींद की रहने वाली हैं रेखा गुप्ता
रेखा गुप्ता का जन्म 1974 में हरियाणा के जींद जिले में स्थित नंदगढ़ गांव में हुआ था. उनके पिता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अधिकारी पद पर थे. साल 1976 में रेखा के पिता जयभगवान की नौकरी दिल्ली में लग गई थी इसलिए उनका पूरा परिवार दिल्ली में शिफ्ट हो गया. रेखा गुप्ता की स्कूलिंग से लेकर ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई दिल्ली में ही हुई है. साल 1998 में उनकी शादी मनीष गुप्ता से हुई, जो स्पेयर पार्ट्स का कारोबार करते हैं.

Advertisement

बीकॉम, LLB... रेखा गुप्ता के पास ये डिग्रियां
रेखा गुप्ता ने दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. उन्होंने दौलत राम कॉलेज से बीकॉम किया. इसके बाद उन्होंने साल 2022 में मेरठ की जानी-मानी चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (IMIRC आईएमआईआरसी कॉलेज ऑफ लॉ भैना गाजियाबाद) से LLB की डिग्री हासिल की.

बचपन से RSS में एक्टिव, फिर DUSU अध्यक्ष बनीं
रेखा गुप्ता बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की सक्रिय सदस्य रही हैं. उन्होंने संघ की छात्र शाखा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के माध्यम से छात्र राजनीति में कदम रखा. 1994-95 में वह दौलत राम कॉलेज की सचिव चुनी गईं. इसके बाद, 1995-96 में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) की सचिव बनीं. रेखा गुप्ता ने 1996 से 1997 तक दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के अध्यक्ष के रूप में राजनीति में अपनी यात्रा शुरू की. 

राजनीतिक सफर

बाद में उन्होंने नगर निगम की राजनीति में कदम रखा और 2007 में उत्तरी पीतमपुरा (वार्ड 54) से दिल्ली पार्षद का चुनाव जीता. रेखा गुप्ता 2003-2004 तक भारतीय जनता पार्टी (BJP) युवा मोर्चा, दिल्ली में सचिव रहीं. 2004-2006 के दौरान उन्होंने युवा मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव का पद संभाला. अप्रैल 2007 में, वह उत्तरी पीतमपुरा वार्ड से बीजेपी के टिकट पर पार्षद चुनी गईं. नगर निगम में पार्षद बनने के बाद, 2007-2009 तक उन्हें महिला कल्याण एवं बाल विकास समिति की अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई. मार्च 2010 में, उन्हें भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया. वर्तमान में, वह भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. इसके अलावा, वह शालीमार बाग वार्ड से भी पार्षद रह चुकी हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement