scorecardresearch
 

CUET Result 2025: आज जारी होगा सीयूईटी UG 2025 का रिजल्ट, चेक करें डायरेक्ट लिंक

CUET UG Result 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज 4 जुलाई को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट या CUET UG 2025 का रिजल्ट जारी करेगी. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक घोषणा के बाद cuet.nta.nic.in पर अपने स्कोरकार्ड देख सकते हैं.

Advertisement
X
CUET UG Result 2025
CUET UG Result 2025

CUET UG Result 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज 4 जुलाई को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट या CUET UG 2025 का रिजल्ट जारी करेगी. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक घोषणा के बाद cuet.nta.nic.in पर अपने स्कोरकार्ड देख सकते हैं. NTA ने अपने आधिकारिक X (पहले Twitter) हैंडल पर CUET UG रिजल्ट की तारीख की पुष्टि की है. रिजल्ट के समय की पुष्टि नहीं की गई है. इससे पहले एजेंसी ने CUET UG फाइनल आंसर की जारी कर दी है. उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. 

कब हुई थी परीक्षा 
NTA ने 13 मई से 3 जून तक परीक्षा आयोजित की थी. एजेंसी ने उन उम्मीदवारों के लिए 2 और 4 जून को पुनः परीक्षा आयोजित की, जिनकी परीक्षाएं 13 और 16 मई को निर्धारित थीं.

कब जारी हुई थी आंसर की
CUET UG अनंतिम उत्तर कुंजी 17 जून को जारी की गई थी, और आपत्ति विंडो 20 जून 2025 को बंद कर दी गई थी.

CUET UG परिणाम 2025 कैसे जांचें
1. आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
2. होम पेज पर उपलब्ध CUET UG रिजल्ट/स्कोरकार्ड 2025 लिंक पर क्लिक करें.
3. अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.
4. परिणाम जांचें और डाउनलोड करें.

कुल 13.48 लाख छात्र परीक्षा में शामिल
परीक्षा पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई थी. सेक्शन I में 13 भाषाएं शामिल थीं, सेक्शन II में 23 डोमेन-विशिष्ट विषय शामिल थे, और सेक्शन III में एक सामान्य योग्यता परीक्षा शामिल थी. प्रश्न पत्र अंग्रेजी और अभ्यर्थियों द्वारा चुनी गई क्षेत्रीय भाषा में उपलब्ध था. प्रत्येक सही उत्तर के लिए पांच अंक दिए गए तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा गया. 2024 में, CUET UG परीक्षा CBT और पेन-एंड-पेपर दोनों तरीकों से आयोजित की गई थी. परीक्षा संचालन के संबंध में शिकायतों के बाद लगभग 1,000 उम्मीदवारों के लिए 19 जुलाई को परीक्षा फिर से आयोजित की गई थी.  अंतिम उत्तर कुंजी 25 जुलाई को जारी की गई थी. कुल 13.48 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement