scorecardresearch
 

Board Exam 2024: आसान होगी बोर्ड परीक्षा की तैयारी-मिलेंगे अच्छे मार्क्स, प्रिंसिपल ने बताए सक्सेस मंत्र

बोर्ड परीक्षा का समय अब नजदीक आ गया है, सभी छात्रों का फोकस सिर्फ उनकी पढ़ाई पर है. ऐसे में परीक्षा में सफल होने के लिए सिर्फ सिलेबस पूरा करना ही सब कुछ नहीं होता, बल्कि स्मार्ट स्टडी किस तरह की जाए और पढ़ाई करने का फ्रूटफुल तरीका क्या है, यह जानना बहुत जरूरी है.

Advertisement
X
CBSE Board Exams 2024
CBSE Board Exams 2024

बोर्ड परीक्षा एक छात्र के स्कूली करियर में सबसे अहम होती है. कक्षा 8वीं के बाद से छात्रों का फोकस बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर लाने की तरफ चला जाता है. परीक्षा नजदीक आने पर सभी छात्रों दिन-रात एक करके सिलेबस पूरा करने और रिवीजन में अपना समय देते हैं. पढ़ाई-लिखाई, खेलना-कूदना छोड़कर सभी परीक्षा की तैयारी में लग जाते हैं, लेकिन तैयारी करने का भी एक तरीका होता है.

अगर स्मार्ट और सही तरीके से सलेबस को याद किया जाए तो परीक्षा को पास करना बाकियों से थोड़ा आसान हो जाता है. स्कूल के शिक्षक या प्रधानाचार्या के बोर्ड परीक्षा से जुड़ी टिप्स और ट्रिक्स का खजाना होता है. अगर आप इस साल बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले हैं तो प्रिंसिपल के कुछ जरूरी टिप्स आपके बहुत काम आने वाले हैं. आइए उनसे जानते हैं कि परीक्षा की तैयारी कैसे की जाए. 

बोर्ड परीक्षा को लेकर प्रिंसिपल ने शेयर किए जरूरी टिप्स

दिल्ली के रोहिणी इलाके में स्थित माउंट आबू पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या ज्योति अरोड़ा ने आजतक से बातचीत में कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के छात्रों को 'हौसले इतने बुलंद रखो कि असफलता भी आपके सामने घुटने टेक दे'. परीक्षा इसलिए नहीं ली जाती कि विद्यार्थी उसमें कितने अंक प्राप्त करते हैं बल्कि इसलिए ली जाती है कि विद्यार्थी उस मुमकिन कार्य को करने में कितने सक्षम है या फिर उनकी काबिलियत क्या है. ज्योति अरोड़ा का कहना है कि बोर्ड परीक्षाओं में सफलता पाने के लिए छात्रों को समय सारणी बनाकर नियमित रूप से उसका पालन करना चाहिए. इसके अलावा अपना फोकस मेनटेन करने के लिए योगा करना चाहिए. 

Advertisement

सैंपल पेपर का अधिक से अधिक अभ्यास करें

छात्रों को प्रधानाचार्या की राय है कि पढ़ते समय छोटे छोटे नोट्स अवश्य बनाएं. समय से सोए और रात की अपेक्षा सुबह जल्दी उठकर पढ़ें. उन्होंने कहा कि सैंपल पेपर का अधिक से अधिक अभ्यास करें. ऐसा करने से आपमें आत्म विश्वास बढ़ेगा एवम् परीक्षा में आये प्रश्न आसान लगेगें. प्रंसिपल का सुझाव है कि परीक्षा से पूर्व और परीक्षा के दिनों में जंक फूड खाने की जगह स्वास्थ्य वर्धक भोजन का सेवन करें. पढ़ाई करने के साथ-साथ नींद लेना भी जरूरी है.

पीएम मोदी ने परीक्षा पे चर्चा के सांतवे संस्करण में नींद को बेहद जरूरी बताया था, उन्होंने कहा था कि रील्‍स देखने में समय बर्बाद न करें. उन्‍होंने बच्‍चों से कहा कि वह अच्‍छा आहार और भरपूर नींद जरूर लें.

विषय को सही मात्रा में समय देना जरूरी

स्मार्ट तरीके से पढ़ाई करने के लिए हर विषय को उतना ही समय दें जितने में वह पूरा हो सकता है. अगर आप किसी ऐसे विषय को ज्यादा समय देंगे जिसमें कम से प्रश्न आने वाले हैं तो इसमें आपका नुकसान है. स्कोरिंग विषय पर ध्यान दें. प्रिंसिपल का कहना है कि अगर किसी समस्या का सामना कर रहे हैं तो अपने शिक्षक या माता पिता को अवश्य बताएं. छात्रों को अंकों के लिए नहीं, ज्ञान के लिए पढ़ना चाहिए.

Advertisement

परीक्षा से पहले लिखने की प्रैक्टिस कर लें

परीक्षा में लिखने की प्रैक्टिस करना जरूरी है. प्रतिदिन लेखन का अभ्यास अवश्य करें ताकि परीक्षा में कोई भी प्रश्न न छूटे. परीक्षा को तनाव के रूप में न लेकर एक अवसर के रूप में लें, इससे पढ़ाई में ज्यादा मन लगता है. पढ़ने के बीच में थोड़ी देर के लिए अपना मनपसंद संगीत सुनें. जिस विषय में आपका आत्मविश्वास कम है, उस विषय की तैयारी शिक्षक के निर्देशन में अच्छे से करें.

मॉडर्न पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल ने बताए सफलता के टिप्स

नई दिल्ली स्थिति मॉडर्न पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल अलका कपूर का कहना है कि शालीमार भाग केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए एक व्यवस्थित और केंद्रित दृष्टिकोण की आवश्यकता होती है. बोर्ड परीक्षा की तैयारी छात्रों के लिए एक तनावपूर्ण अनुभव हो सकता है, जिसके लिए पढ़ाई पर ध्यान, समर्पण और कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है. हालांकि बोर्ड परीक्षा हर छात्र के जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव होता हैं. इन परीक्षाओं में अच्छे नंबर लाने से छात्र का भविष्य उज्ज्वल होता है.

टाइम टेबल बनाना बेहद जरूरी

बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों को पहले से ही रणनीति बनाकर चलना चाहिए और उसी के अनुसार पढ़ाई करनी चाहिए. परीक्षा की तैयारी के लिए एक टाइम टेबल बनाएं और उसी के अनुसार तैयारी करें. टाइम टेबल बनाने से आपको पता चलेगा कि आपको हर दिन किस विषय पर कितना समय और कितनी मेहनत करनी है. आप परीक्षा के लिए नीचे दिए गए टिप्स को अपना कर अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं.

Advertisement
  • पाठ्यक्रम को समझें और उसे पूरा करें. परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहले आपको पाठ्यक्रम को समझना होगा और उसे समझने के बाद ही आप पूरा कर पाएंगे.
  • अपने नोट्स को खुद बनाएं इससे आपको विषय को बेहतर तरीके से समझने में काफी सहायता मिलेगी.
  • इसके अलावा आप प्रैक्टिस पेपर को हल करें, इससे आपको परीक्षा पैटर्न समझने में मदद मिलेगी. साथ ही आने वाले प्रश्नों के बारे में भी पता चल जाएगा और आप आसानी से हल कर पाएंगे.
  • परीक्षा की तैयारी के लिए नियमित रूप से रिवीजन करने से आपको विषयों को याद रखने में काफी मदद मिलेगी. यदि आपको किसी विषय में समझ नहीं आ रहा है तो अपने शिक्षकों या दोस्तों से भी मदद लें. 

इन टिप्स का पालन करके छात्र अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारी को सफल बना सकते हैं. याद रहे कि नियमित और सच्ची मेहनत ही सफलता की कुंजी है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement