scorecardresearch
 

CBSE Board Exam 2024: 10वीं हिंदी में अच्छे मार्क्स चाहिए तो इन सैंपल पेपर्स से करें तैयारी

CBSE 10th Hindi Sample Papers 2024: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में अब करीब तीन सप्ताह का समय बचा है, छात्र परीक्षा की तैयारी में जोर-शोर से जुट गए हैं. छात्रों की मदद के लिए सीबीएसई ने अपनी आधिकारिक शैक्षणिक वेबसाइट पर सैंपल पेपर भी जारी किए हैं. सीबीएसई 10वीं हिंदी विषय की बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी को आयोजित की जाएगी.

Advertisement
X
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा (सांकेतिक तस्वीर)
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा (सांकेतिक तस्वीर)

CBSE 10th Hindi Sample Papers 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 शुरू होने में अब बहुत कम वक्त बचा है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के अनुसार कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 02 अप्रैल, 2024 तक आयोजित की जाएंगी और कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित की जाएंगी. छात्र, सीबीएससी की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर डेटशीट (CBSE Board Exam Datesheet 2024) चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. 

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में अब करीब तीन सप्ताह का समय बचा है, छात्र परीक्षा की तैयारी में जोर-शोर से जुट गए हैं. छात्रों की मदद के लिए सीबीएसई ने अपनी आधिकारिक शैक्षणिक वेबसाइट पर सैंपल पेपर भी जारी किए हैं. सीबीएसई 10वीं हिंदी विषय की बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी को आयोजित की जाएगी. जो छात्र 10वीं हिंदी विषय की परीक्षा देने वाले हैं, वे यहां दिए गए सैंपल पेपर की मदद से अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते हैं.


एक बार जब आप सीबीएसई बोर्ड परीक्षा से पहले सैंपल पेपर की प्रैक्टिस कर लेते हैं, तो आप मार्किंग स्कीम ठीक से समझ सकते हैं. 10वीं हिंदी विषय की मार्किंग स्कीम देखने के लिए आप अभी इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. कक्षा 10 के छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक विषयों के सैंपल पेपर्स की प्रैक्टिस के लिए सीबीएसई की आधिकारिक शैक्षणिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर विजिट कर सकते हैं.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement