Bihar Board BSEB 12th Admit Card 2021: बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEB) आज 16 जनवरी को इंटरमीडिएट/ कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने जा रहा है. संबंधित स्कूलों के प्रमुख या प्रधानाचार्य अपने छात्रों के एग्जाम एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकेंगे. 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं राज्य में 01 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं.
देखें: आजतक LIVE TV
छात्रों को एडमिट कार्ड पाने के लिए अपने संबंधित स्कूलों से संपर्क करना होगा. बिहार बोर्ड ने स्कूलों को COVID-19 दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए एडमिट कार्ड शेयर करने को कहा है. इसका अर्थ है कि छात्र एक साथ जमा होकर या भीड़ लगाकर स्कूलों से एडमिट कार्ड नहीं लेंगे. स्कूलों को भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था करनी होगी और मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य होंगे.
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2021 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड समिति के वेबसाइट https://t.co/DWlM2KTO4g पर दिनांक 16.01.2021 से 31.01.2021 तक उपलब्ध रहने के संबंध में आवश्यक सूचना। pic.twitter.com/molgKPoRQH
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) January 16, 2021
BSEB कक्षा 12 या इंटर के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 20 से 22 जनवरी और कक्षा 10 की परीक्षाएं 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच आयोजित की जाएंगी. इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं और अब थ्योरी एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जा रहे हैं.