NIOS Admit Card 2021: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर जनवरी-फरवरी 2021 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. छात्रों को एडमिट कार्ड एक्सेस करने के लिए अपनी डिटेल्स के साथ आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा. एग्जाम सेंटर में प्रवेश पाने के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट अनिवार्य होगा.
केवल वे छात्र, जिन्होंने जनवरी/ फरवरी के लिए परीक्षा शुल्क जमा किया है, उन्हीं के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं. थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों पेपर्स के लिए अलग एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं. प्रैक्टिकल परीक्षा के एडमिट कार्ड 10 जनवरी को जारी किए जा चुके हैं.
देखें: आजतक LIVE TV
NIOS Admit Card 2021: डाउनलोड करने का तरीका
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए हॉल टिकट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और हॉल टिकट प्रकार दर्ज करें.
स्टेप 4: आखिर में सबमिट पर क्लिक करें और एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा.
स्टेप 5: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट ले लें.
NIOS ने अपनी वेबसाइट पर COVID-19 प्रोटोकॉल के निर्देशों का सेट भी जारी किया है. छात्रों को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से लिए इन निर्देशों का पालन करना जरूरी है. जिन छात्रों ने NIOS 2021 के एप्लिकेशन फॉर्म के साथ अपनी फोटो नहीं दी है, उन्हें अपने एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए अपने रीजनल सेंटर से संपर्क करना होगा. NIOS कक्षा 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं जारी हैं जबकि थ्योरी एग्जाम्स अब शुरू होने हैं.
एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें