scorecardresearch
 

500 लड़कियों में खुद को अकेला पाकर एग्जाम सेंटर में बेहोश हुआ छात्र

बिहारशरीफ के अल्लामा इकबाल कॉलेज के छात्र मनीष शंकर का इंटर परीक्षा का केंद्र ब्रिलियन्ट स्कूल में पड़ा. मनीष सुबह परीक्षा केंद्र पर गया तो देखा कि उसके परीक्षा के केंद्र पर सिर्फ छात्राएं है. करीब 500 छात्राओ के बीच अकेला खुद को पाकर परेशान होने लगा और..

Advertisement
X
Boy faints after finding himself among 500 girls
Boy faints after finding himself among 500 girls

इंटर परीक्षा के दौरान बिहार के नालंदा में अजीबोगरीब मामला सामने आया. परीक्षा देने आया एक छात्र 500 लकड़ियों में खुद को अकेला देखकर बेहोश हो गया. मामला बिहारशरीफ के एक परीक्षा केंद्र का है, जब परीक्षा देने पहुंचे एक छात्र ने अपने को छात्राओं के बीच पाकर बेहोश हो गया. आनन फानन में छात्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जाता है कि बिहारशरीफ के अल्लामा इकबाल कॉलेज के छात्र मनीष शंकर का इंटर परीक्षा का केंद्र ब्रिलियन्ट स्कूल में पड़ा. मनीष सुबह परीक्षा केंद्र पर गया तो देखा कि उसके परीक्षा के केंद्र पर सिर्फ छात्राएं है. करीब 500 छात्राओ के बीच अकेला खुद को पाकर परेशान होने लगा और अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और वो बेहोश हो गया.

लड़के की चाची पुष्प लता सिन्हा ने कहा कि मनीष सेंटर में ज्यादा लड़कियों को देखकर घबरा गया, इससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और वो बेहोश हो गया. फिर उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाना पड़ा.

बता दें कि बिहार में बुधवार को इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गई है. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा के परीक्षा केंद्र का दरवाजा बंद होने के कारण छात्राएं जान जोखिम में डाल कर परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करती देखी गईं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement