scorecardresearch
 

10वीं बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए ₹500 से लेकर लव लेटर तक... आंसरशीट्स देखकर टीचर्स ने पकड़ा माथा!

एक स्टूडेंट ने तो हद ही कर दी. उसने अपनी कॉपी में कड़क 500 रुपये का नोट रखा और लिखा, "प्लीज सर, मुझे पास कर दो." वहीं एक अन्य स्टूडेंट ने अपनी आंसरशीट में लिखा, "मेरा प्यार आपके हाथों में है, प्लीज पास कर दो." 

Advertisement
X
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही आंसरशीट्स (फोटो सोर्स- Social Media)
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही आंसरशीट्स (फोटो सोर्स- Social Media)

बोर्ड परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं, अब विद्यार्थियों को अपने बोर्ड रिजल्ट का इंतजार है. कर्नाटक एसएसएलसी (कक्षा 10वीं) की बोर्ड परीक्षाएं 21 मार्च से 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गईं, परिणाम मई में घोषित किया जा सकता है. लेकिन रिजल्ट से पहले कर्नाटक बोर्ड परीक्षा की आंसरशीट्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं क्योंकि स्टूडेंट्स ने आंसरशीट्स में न सिर्फ आंसर लिखे हैं, बल्कि पैसे, लव लेटर और दिल छूने वाली गुजारिश भी चिपता दीं. 

कर्नाटक के चिक्कोडी के 10वीं बोर्ड परीक्षा की कॉपियां चेक करने वाले टीचर्स और इम्तिहान की निगरानी करने वाले लोग ये सब देखकर कभी हंस रहे हैं, तो कभी अपना माथा पकड़ रहे हैं.

आंसरशीट में रख दी 500 रुपये की रिश्वत!
एक स्टूडेंट ने तो हद ही कर दी. उसने अपनी कॉपी में कड़क 500 रुपये का नोट रखा और लिखा, "प्लीज सर, मुझे पास कर दो." अब ये मजाक था, हिम्मत थी या फिर आखिरी उम्मीद, ये तो वही स्टूडेंट जानता है. लेकिन टीचर्स को तो ये देखकर हंसी छूट गई. 

"मेरा प्यार आपके हाथों में है, प्लीज पास कर दो."
कर्नाटक 10वीं क्लास के एक स्टूडेंट ने टीचर से पास करने के लिए ऐसी वजह बताई कि टीचर भी हैरान रह गए. 10वीं क्लास का छात्र सिर्फ इसलिए पास होना चाहता है क्योंकि उसकी गर्लफ्रेंड उसे छोड़ देगी या शायद अगली क्लास में चली जाएगी! स्टूडेंट ने अपनी आंसरशीट में लिखा, "मेरा प्यार आपके हाथों में है, प्लीज पास कर दो." 

Advertisement

चाय-पानी से लेकर वादों तक
एक स्टूडेंट ने तो रिश्वत को भी स्टाइल में पेश किया. एक ने 500 रुपये के नोट के साथ लिखा, "सर, इस पैसे से चाय पी लो और मुझे पास कर दो." एक और स्टूडेंट ने तो भविष्य का वादा कर डाला, "पास कर दो, मैं और पैसे दूंगा." अब ये सुनकर टीचर क्या सोच रहे होंगे, ये तो वही जानें. एक स्टूडेंट ने तो इमोशनल कार्ड खेला और लिखा, "अगर आपने पास नहीं किया, तो मम्मी-पापा मुझे कॉलेज नहीं भेजेंगे." 500 रुपये के साथ ऐसी दुखभरी अपील देखकर टीचर्स भी सोच में पड़ गए होंगे.

सोशल मीडिया पर वायरल आंसरशीट्स
ये मजेदार किस्से अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहे हैं. लोग इन स्टूडेंट्स की हिम्मत और क्रिएटिविटी की तारीफ भी कर रहे हैं और हंसी भी उड़ा रहे हैं. कुछ लोग पूछ रहे हैं कि क्या सचमुच इन बच्चों को लगता था कि टीचर पैसे या लव लेटर के चक्कर में पास कर देंगे? या फिर ये बस इम्तिहान के तनाव को हल्का करने का तरीका था?

पहले भी हो चुके हैं ऐसे कारनामे
ऐसा नहीं कि ये पहली बार हुआ हो रहा है, पिछले महीने मध्य प्रदेश में कुछ स्टूडेंट्स ने कॉपियों में "फ्री लंच" और "पक्की दोस्ती" का ऑफर देकर पास होने की कोशिश की थी. 2021 में उत्तर प्रदेश में एक स्टूडेंट ने तो नोट के साथ लिखा था, "पास कर दो, वरना पूरी क्लास फेल हो जाएगी." पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में तो स्टूडेंट्स ने कॉपियों में जवाब की जगह डूडल, स्क्रिबल्स और यहां तक कि लव स्टोरी तक लिख डाली. एक स्टूडेंट ने साइंस की कॉपी को डायरी बना डाला और पूरी लव स्टोरी लिख दी, लेकिन नतीजा? जीरो!

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement