Board Exam 2021 Cancelled: कोरोना का खतरा अब इस साल भी बोर्ड परीक्षाओं पर मंडराने लगा है. साल 2020 में भी कोरोना संक्रमण के चलते बोर्ड परीक्षाओं में समस्या आई थी और अब संक्रमण की दूसरी लहर के चलते इस साल भी बोर्ड परीक्षाएं खतरे में हैं. इसी के चलते आज 09 अप्रैल को छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला किया है. परीक्षाएं 15 अप्रैल से शुरू होनी थीं मगर राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए एग्जाम स्थगित करने का फैसला किया गया है.
बोर्ड ने अभी बोर्ड एग्जाम की नई डेट्स जारी नहीं की हैं. राज्य में संक्रमण की स्थिति पर विचार करने के बाद नई एग्जाम डेट्स घोषित की जाएंगी. बता दें कि 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 03 मई से शुरू होनी हैं जिसके संबंध में भी कोई जानकारी जारी नहीं की गई है. CBSE समेत अन्य बोर्ड परीक्षाएं भी मई में आयोजित की जानी हैं. ऐसे में यह अनुमान है कि छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं मई में शेड्यूल की जा सकती हैं.
बोर्ड परीक्षाओं पर फैसला लेने से पहले राज्य सरकार अन्य क्लासेज़ के बच्चों के एग्जाम भी रद्द करने का फैसला कर चुकी है. छत्तीसगढ़ में 10वीं, 12वीं के अलावा अन्य सभी क्लासेज़ के छात्र बगैर एग्जाम के अगली कक्षा में प्रमोट किए जाने हैं. बोर्ड परीक्षाओं की नई डेट्स या अन्य कोई भी और जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in अथवा आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से ही जारी की जाएगी. छात्रों को सुझाव है कि वे किसी भी अन्य स्रोत से मिली जानकारी पर भरोसा न करें.