scorecardresearch
 

6 साल से पूरा नहीं हुआ 3 साल का कोर्स, बिहार की यूनिवर्सिटी की लेटलतीफी से परेशान सैंकड़ों स्‍टूडेंट्स

Bihar Student Video viral: मगध यूनिवर्सिटी की लेटलतीफी के कारण छात्रों को अपना कोर्स पूरा करने में सालों का वक्त लग रहा है. एक छात्रा ने बताया कि मगध यूनिवर्सिटी में जो कोर्स 3 साल में पूरा हो जाना चाहिए था उसके लिए 6 साल का वक्त लग रहा है.

Advertisement
X
bihar student video viral
bihar student video viral
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मगध यूनिवर्सिटी की लेटलतीफी से लटका छात्रों का भविष्य
  • शिक्षा मंत्री के सामने फूट-फूट रोई छात्रा, बताई परेशानी

Bihar News: बिहार के मगध यूनिवर्सिटी में पिछले कई सालों से रिजल्ट नहीं आने की वजह से सेशन लेट चल रहा है और अब छात्रों के सब्र का बांध अब टूटने लगा है. जहां ग्रेजुएशन करने में 3 साल और पोस्ट ग्रेजुएशन करने में 2 साल का वक्त लगता है. वहीं मगध यूनिवर्सिटी की लेटलतीफी के कारण छात्रों को अपना कोर्स पूरा करने में सालों का वक्त लग रहा है. मगध यूनिवर्सिटी के नाराज छात्र अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं और मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं. इसी कड़ी में पिछले दिनों मगध यूनिवर्सिटी के नाराज छात्र पटना पहुंचे और शिक्षा मंत्री विजय चौधरी से मिलने के लिए जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश कार्यालय पर पहुंच गए. इसी दौरान एक छात्रा इतनी परेशान हो गई कि वह जेडीयू कार्यालय में ही फूट-फूट कर रोने लगे.

एक छात्रा ने बताया कि मगध यूनिवर्सिटी में जो कोर्स 3 साल में पूरा हो जाना चाहिए था उसके लिए 6 साल का वक्त लग रहा है और इसकी वजह से छात्रों का भविष्य अधर में लटक रहा है. परेशान छात्रा ने बताया कि वह 2017-2020 बैच की ग्रेजुएशन की छात्रा है मगर अब तक उसे डिग्री नहीं मिली है.

नाराज छात्रा ने कहा कि पहले रिजल्ट के लिए दौड़ो, फिर डिग्री के लिए दौड़ो और फिर नौकरी के लिए दौड़ो. मैं थक गई हूं. सरकार से हम लोगों को केवल आश्वासन ही मिलता है, अब कहां जाएं. मगध विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर छात्रों को दौड़ा रहे हैं, राज्यपाल दौड़ा रहे हैं, शिक्षा मंत्री आश्वासन दे रहे हैं. शिक्षा मंत्री कह रहे हैं कि बेटी को जोर से नहीं बोलना चाहिए.

Advertisement

नाराज छात्रों ने बिहार सरकार पर भी हमला बोला और आरोप लगाया कि सरकार केवल जातीय जनगणना कराने में व्यस्त है मगर उससे बिहार की ध्वस्त शिक्षा व्यवस्था से कोई लेना देना नहीं है. छात्रा ने कहा 'जब जातीय जनगणना कराने के लिए मंत्री विजय कुमार चौधरी पार्टियों को पत्र लिख सकते हैं तो हम लोगों की शिक्षा के लिए क्यों ध्यान नहीं देते हैं.'

वहीं शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने माना कि मगध विश्वविद्यालय में सेशन लेट चल रहा है मगर छात्रों को देने के लिए उनके पास आश्वासन से ज्यादा और कुछ नहीं था. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी का कहना है कि मगध विश्वविद्यालय में सेशन लेट चल रहा है. सरकार भी मानती है कि यह दुखद स्थिति है. विश्वविद्यालय की लापरवाही और कमजोरी के कारण छात्रों को परेशानी हो रही है. इस संबंध में हमने बैठक की है स्पष्ट कहा कि सरकार चाहती है महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में परीक्षाएं और कक्षाएं समय पर होनी चाहिए. सरकार ऐसी व्यवस्था लागू करने का पूरा प्रयास कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement