scorecardresearch
 

Ahemdabad Junior Clerk Exam: जूनियर क्लर्क की भर्ती को लेकर री-एग्जाम की मांग, इस सेंटर पर अभ्यर्थियों ने किया हंगामा, जानें क्या है पूरा मामला

अहमदाबाद के कुवैस स्कूल में परीक्षा देने पहुंचे उम्मीदवारों ने परीक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि पेपर लीक हुआ है. हालांकि, इस आरोप को नकारते हुए अहमदाबाद नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर, आर्जव शाह ने कहा कि पेपर लीक जैसी कोई घटना नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि कुवैस स्कूल के परीक्षा केंद्र पर OMR शीट, प्रश्न पत्र और सीट नंबर में असमानता के कारण कुछ उम्मीदवारों ने हंगामा किया है.

Advertisement
X
Ahemdabad Municipal Corporation junior clerk recruitment exam
Ahemdabad Municipal Corporation junior clerk recruitment exam

अहमदाबाद नगर निगम (AMC) द्वारा जूनियर क्लर्क की भर्ती परीक्षा को लेकर विवाद पैदा हो गया है. अहमदाबाद के सरखेज स्थित कुवैस स्कूल में परीक्षा देने पहुंचे उम्मीदवारों को अलग-अलग नंबर वाली OMR शीट और प्रश्न पत्र दिए गए, और उनके सीट नंबर से दोनों के नंबर मेल नहीं खा रहे थे, जिससे उम्मीदवारों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस सेंटर के 300 उम्मीदवारों ने परीक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए और परीक्षा का बहिष्कार करते हुए पुनः परीक्षा कराने की मांग की.

612 पदों पर होनी है भर्ती

मार्च 2024 में अहमदाबाद नगर निगम ने जूनियर क्लर्क के 612 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसके लिए हजारों उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किया था. परीक्षा रविवार को अहमदाबाद और गुजरात के अन्य जिलों के 313 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. यह MCQ आधारित परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक थी, और सभी परीक्षा केंद्रों पर उम्मीदवारों को 11:30 बजे तक प्रवेश दिया गया था.

OMR शीट से अलग थे सीट नंबर

परीक्षा के दौरान, कुवैस स्कूल में उम्मीदवारों को 12:30 बजे OMR शीट और प्रश्न पत्र दिए गए, लेकिन अहमदाबाद के सरखेज की कुवैस स्कूल पर जब उम्मीदवारों ने देखा कि OMR शीट और प्रश्न पत्र पर लिखे नंबर सीट नंबर से मेल नहीं खा रहे है तो लगभग 300 उम्मीदवारों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया और इसकी शिकायत की. इससे पहले, पेपर लीक होने की अफवाहें भी फैलीं. उम्मीदवारों का आक्रोश बढ़ने पर, परीक्षा सेंटर पर पुलिस को अधिक तैनात किया गया.

Advertisement

पेपर लीक जैसी कोई घटना नहीं हुई

अहमदाबाद नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर, आर्जव शाह ने पेपर लीक के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि कुवैस स्कूल के परीक्षा केंद्र पर OMR शीट, प्रश्न पत्र और सीट नंबर के भिन्न होने के कारण कुछ उम्मीदवारों ने हंगामा किया, लेकिन एक को छोड़ बाकी सभी केंद्रों पर कोई विवाद नहीं हुआ. परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई है.

ोिमेि

गुजरात विश्वविद्यालय के ओएसडी, धर्मेंद्र चावड़ा ने बताया कि कुवैस स्कूल के उम्मीदवारों को स्थिति समझाई गई, लेकिन वे इसे स्वीकार करने को तैयार नहीं थे. उन्होंने कहा कि पेपर लीक जैसी कोई घटना नहीं हुई है, और एग्जामिनेशन कमेटी ने निर्णय लिया कि कुछ उम्मीदवारों के विरोध के कारण अन्य हजारों उम्मीदवारों के साथ अन्याय नहीं किया जाएगा. इसलिए परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी और पुनः परीक्षा का आयोजन नहीं होगा.

परिणाम में गड़बड़ी होने का आशंका

कुवैस स्कूल में परीक्षा देने से वंचित उम्मीदवारों ने कहा कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था. उन्होंने कहा कि सामान्यत: OMR शीट और प्रश्न पत्र का नंबर सीट नंबर से मेल खाता है, लेकिन इस बार तीनों नंबर अलग-अलग थे, जिससे परिणाम में गड़बड़ी हो सकती थी. कुछ उम्मीदवारों ने इसे पेपर लीक का संकेत बताया और पुनः परीक्षा की मांग की.

Advertisement

छात्र नेता ने दिया सात दिन का अल्टीमेटम

छात्र नेता युवराज सिंह ने आरोप लगाया कि कुवैस स्कूल में 12:30 बजे शुरू होने वाली परीक्षा को 1 बजे तक पेपर दिया गया, जिससे कुछ उम्मीदवारों ने परीक्षा का बहिष्कार किया. उन्होंने कहा कि यह समस्या तीन-चार अन्य केंद्रों पर भी हुई थी, और इसकी जांच होनी चाहिए. युवराज ने कहा कि यदि उम्मीदवारों को न्याय नहीं मिलता है, तो वे आंदोलन करेंगे और 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement