scorecardresearch
 

इस राज्य के नर्सिंग कॉलेज खुलते ही 13 छात्र कोरोना पॉजिट‍िव मिले

नर्सिंग कॉलेज ने पिछले दो दिनों में संस्थान में पढ़ने वाले 176 छात्रों का परीक्षण किया है. संक्रमित छात्रों को सलेम के सरकारी अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

तम‍िलनाडु राज्य के सलेम में नर्सिंग कॉलेज फिर से खोलने के कुछ ही दिनों में गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज में 13 छात्र टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए. सोमवार को मेडिकल और नर्सिंग कॉलेजों को फिर से खोलने के सरकारी आदेश के बाद सलेम गवर्नमेंट मोहन कुमार मंगलम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ड्यूटी पर तीसरे वर्ष के नर्सिंग छात्रों को कक्षाएं फिर से खोलने के एक दिन बाद ही बुखार हो गया. 

तीसरे वर्ष के छात्र का कोविड टेस्ट कराने पर वह पॉजिटिव पाया गया और तुरंत ही कक्षा में 19 छात्रों का भी परीक्षण किया गया और 10 छात्र और पॉजिटिव पाए गए. इसके अतिरिक्त दो प्रथम वर्ष के छात्र भी कोरोना पॉजिट‍िव पाए गए. नर्सिंग कॉलेज ने पिछले दो दिनों में संस्थान में पढ़ने वाले 176 छात्रों का परीक्षण किया है. संक्रमित छात्रों को सलेम के सरकारी अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है.

सबसे ज्यादा मामलों वाले 5 राज्यों की बात करें तो केरल 21,116 नए मामलों के साथ सबसे ऊपर है. वहीं, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,225 मामले सामने आए हैं. इनके अलावा तमिलनाडु में 1,702 केस, आंध्र प्रदेश में 1,501 केस और कर्नाटक में 1,432 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

पिछले 24 घंटे में कोरोना की महामारी से मरने वाले मरीजों की संख्या 540 रही. इसमें सबसे ज्यादा मौतें केरल में दर्ज की गईं जहां 197 मरीजों की मौत हो गई. वहीं, महाराष्ट्र में 154 मरीजों की जान चली गई.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार रिकवरी रेट बढ़कर 97.54 % हो गई है. वहीं, देश में वर्तमान में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 3,63,605 है जो पिछले 150 दिनों में सबसे कम है. आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 36,555 मरीज ठीक हुए, जिसके साथ ही कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3,15,61,635 हो गई.

 

Advertisement
Advertisement