रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. रेल मंत्रालय ने ग्रुप डी (लेवल-1) के 22,000 पदों पर भर्ती को मंजूरी दे दी है. इस भर्ती के तहत ट्रैक मेंटेनर सहित कई तकनीकी और नॉन-टेक्निकल पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
इस भर्ती अभियान के माध्यम से रेलवे में असिस्टेंट ट्रैक मशीन, असिस्टेंट (ब्रिज), ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-IV, असिस्टेंट (टीआरडी), पॉइंट्समैन समेत अन्य पदों को भरा जाएगा
इन पदों पर होगी भर्ती
पद का नाम: ग्रुप डी (लेवल-1)
कुल रिक्तियां: 22,000
अधिसूचना जारी: 12 दिसंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: अभी घोषित नहीं
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार का एनसीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना आवश्यक है. इसके अलावा जिन उम्मीदवारों के पास राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र (NAC) है, वे भी आवेदन के पात्र होंगे.
क्या होनी चाहिए आयु सीमा
इस पोस्ट पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 36 वर्ष होनी चाहिए.
(सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को आयु में छूट मिलेगी)
कितना लगेगा आवेदन शुल्क
सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: ₹500
एससी / एसटी / ईबीसी / महिला / ट्रांसजेंडर: ₹250
कैसे होगा सेलेक्शन
रेलवे ग्रुप डी भर्ती में चयन कई चरणों में किया जाएगा:
कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)
दस्तावेज़ सत्यापन
चिकित्सा परीक्षा
कितनी मिलेगी सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को ₹22,500 से ₹25,380 प्रति माह तक वेतन दिया जाएगा, साथ ही रेलवे के अन्य भत्ते भी मिलेंगे.
किन भाषाओं में होगी परीक्षा
परीक्षा निम्न भाषाओं में आयोजित की जाएगी. असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नडा, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू. आवेदन के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं.