scorecardresearch
 

एलियन, अमर... रूसी राष्ट्रपति पुतिन की लाइफ से जुड़े ये दावे हैरान कर देंगे

Vladimir Putin Age Mystery: पीएम मोदी के रूस दौरे की वजह से राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चर्चा में है. लेकिन, इससे पहले पुतिन अपनी उम्र या पर्सनल लाइफ की वजह से भी चर्चा में रह चुके हैं.

Advertisement
X
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (फाइल फोटो)
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी रूस में हैं. पीएम मोदी के रूस दौरे के बाद से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भी काफी चर्चा हो रही है. लंबे समय से पुतिन यूक्रेन युद्ध की वजह से खबरों में रहते थे. लेकिन क्या आप जानते हैं पुतिन कुछ अफवाहों की वजह से भी चर्चा में रहे हैं. दरअसल, उनकी लाइफ को लेकर कई दावे किए गए हैं और यहां तक कि उन्हें एलियन भी कहा गया है. ऐसे में जानते हैं कि आखिर उन्हें लेकर क्या क्या दावे किए गए हैं...

'एलियन से राय लेते हैं पुतिन'

ये दावा सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन ये दावा किया जा चुका है कि पुतिन एलियन हैं और उनसे राय लेते हैं. यहां तक जब कई लोगों ने उनके एलियन होने की बात कही तो उन्होंने खुद ने एक इंटरव्यू पर इसका जवाब दिया और बताया था कि ऐसा नहीं है और मेरे पास अपने परिवार के रूप में इसका सबूत और गवाह हैं. एक बार किरसान इल्‍युझिनोव नाम के रूसी नेता ने कहा था कि 18 सितंबर 1997 को एलियंस उनसे मिलने घर आए थे. बाद में एलियंस ने उनका अपहरण भी कर लिया था. रूस के पूर्व प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवदेव भी ऐसा कुछ कह चुके हैं. 

'पुतिन अमर है'

ये भी कहा जाता है कि पुतिन अमर हैं. कई ऐसी तस्वीरें भी शेयर की जाती हैं, जिनमें किसी शख्स को पुतिन बताया जाता है. ये तस्वीरें 1920 और 1940 के वक्त की हैं, जिसमें किसी सैनिक को पुतिन बताया जाता है. दावा किया गया था कि पुतिन वास्तव में दोनों विश्वयुद्ध में लड़ चुके हैं और इसी कारण वह 21वीं सदी में भी युद्ध ही पसंद कर रहे हैं. 

Advertisement

ड्रैकुला हैं पुतिन

कई लोगों ने ये दावा किया है कि पुतिन कभी बूढ़े इसलिए नहीं होते हैं, क्योंकि वे ड्रैकुला हैं. इसे लेकर कई तस्वीरें और दावे किए जाते हैं, लेकिन अभी तक इन्हें लेकर कोई तथ्य सामने नहीं आया है. कई लोगों का कहना है कि पुतिन Vlad the Impaler या काउंट ड्रैकुला हैं. 

मोना लीसा की पेंटिग में पुतिन ही हैं

आपने फेमस पेंटिंग मोना लीसा के बारे में सुना होगा, एक वक्त ये अफवाह भी काफी उड़ी थी कि उस पेटिंग में पुतिन ही हैं. इसे लेकर पेंटिंग के कई क्लोजर फोटो शेयर किए गए हैं और उससे बताने की कोशिश की गई कि ये मोना लीसा की तस्वीर पुतिन की ही है. 

रिलेशनशिप को लेकर उड़ी अफवाह

इनके साथ ही पुतिन के रिलेशनशिप को लेकर भी कई अफवाहें उड़ीं. एक बार गया कि वो रुपर्ट मर्डोक की एक्स वाइफ को डेट कर रहे हैं. इसके अलावा भी कई लोगों के नाम भी उनसे जोड़े गए. एक बार 2015 में ये भी दावा किया गया था कि पुतिन को नजरबंद कर लिया गया और अब तख्तापलट की तैयारी है. दरअसल, उस दौरान कुछ दिन तक पुतिन दिखाई नहीं दिए थे. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement