scorecardresearch
 

हवा, पानी और जमीन पर स्टंट से हैरान करने वाली कौन हैं दुनिया की Fastest Women Kitty O'Neil? Google ने बनाया Doodle

Kitty O'Neil एक अमेरिकी एथलीट थीं. हवा पानी से लेकर जमीन और रेगिस्तान में अपने स्टंट दिखाकर वह पूरी दुनिया को हैरान कर चुकी हैं. Fastest Women का खिताब हासिल करने वाली ओ'नील को उनकी जयंती पर गूगल ने याद किया है. आइए जानते हैं निडर महिला ओ'नील के बारे के बारे में कुछ खास.

Advertisement
X
Kitty O’Neil Google Doodle
Kitty O’Neil Google Doodle

Kitty O’Neil Google Doodle: गूगल डूडल ने आज यानी 24 मार्च को अमेरिका की स्टंट वुमेन किटी ओ'नील की 77वीं जयंती के अवसर पर खास डूडल शेयर किया है. किटी ओ'नील कोई आम महिला नहीं थीं बल्कि खतरों से खेलने वाली कमाल की स्टंटबाज थीं. वह रॉकेट से लेकर रेसिंग कार चलाने में माहिर थीं.

24 मार्च, अमेरिका में जन्मी थीं स्टंट वुमेन 

ओ'नील बचपन से बहरी थीं लेकिन बुलंद हौसलों और दृण निश्चय के साथ उन्होंने आसमान की ऊचाइयों को छुआ. जब वह ट्रैक पर रेसिंग कार दौड़ाती थीं तो कोई उनकी तेज स्पीड के सामने टिक नहीं पाता था इसीलिए उन्हें 'the fastest woman in the world के नाम से जाना जाता है. गूगल के मुताबिक, ओ'नील का जन्म आज ही के दिन 1946 में टेक्सास के कॉर्पस क्रिस्टी, अमेरिका में हुआ था. उनकी मां अमेरिकी थीं और पिता आयरिश थे.

खतरों की खिलाड़ी थीं ओ'नील

सुनाई न देने के बाद यह सब कर पाना ओ'नील के लिए बिल्कुल भी मुश्किल नहीं था. उन्होंने अपने बहरेपन को कभी अपनी कमजोरी नहीं समझा. अलग-अलग तरीके अपनाकर लोगों से बातचीत का तरीका ढ़ूढ़ा. धीरे-धीरे करके उनकी दिलचस्पी वॉटर डाइविंग में हुई लेकिन कलाई में चोट आने का कारण यह उन्हें छोड़ना पड़ा. हालांकि हार ना मानते हुए आगे चलकर वह एक पेशेवर एथलीट बनीं. वाकई ओ'नील किसी खतरों के खिलाड़ी से कम नहीं रहीं. चाहे वो हेलीकॉप्टर से कूदना हो या ऊचाइयों से छलांग लगाना. यह सब उनके बाएं हाथ का खेल था.

Advertisement

हॉलीवुड की पहली स्टंट महिला बनीं थीं

ओ'नील ने टीवी पर और स्मोकी एंड द बैंडिट II, एयरपोर्ट '77 और ब्लूज़ ब्रदर्स सहित कई फिल्मों में स्टंट एक्शन दिखाया है. स्टंट अनलिमिटेड नामक संगठन जिसमें हॉलीवुड में स्टंट करने वाले बेस्ट लोगों के नाम शामिल हैं, इस लिस्ट में शामिल होने वाली ओ'नील पहली महिला थीं. यही नहीं, 1976 में, ओ'नील को 512.76 मील प्रति घंटे की गति से अल्वर्ड रेगिस्तान में ज़ूम करने के लिए "सबसे तेज़ जीवित महिला" का खिताब दिया गया था. इसके अलावा उन्होंने 200 मिली. प्रति घंटा की स्पीड से प्रेरक नामक एक रॉकेट-चालित कार चलाई, जिसमें उन्होंने पिछले भूमि-गति रिकॉर्ड को तोड़ नया रिकॉर्ड बनाया. पानी, आसमान और हवा, ऐसी कोई चीज नहीं थीं जहां ओ'नील ने अपने हुनर से सबको चौकाया न हो. 

निधन के बाद साल 2019 में मिला ऑस्कर

ओ'नील ने जमीन और पानी पर 22 स्पीड रिकॉर्ड बनाए थे. 2 नवंबर, 2018 को 72 वर्ष की आयु में यूरेका, साउथ डकोटा में निमोनिया से उनकी मृत्यु हो गई. न्यू यॉर्क टाइम्स के मुताबिक 65 वर्ष की उम्र में ओ'नील का ब्रोन्कियल निमोनिया के चलते निधन हो गया था. साल 2019 में ओ'नील को ऑस्कर मेमोरियम पुरस्कार से नवाजा़ गया.


 

Advertisement
Advertisement