'वो महिला सड़क पर थी और उसकी पीठ से खून निकल रहा था. उसके ब्रेस्ट को काटकर सड़क पर फेंक दिया था और लड़ाके उसके साथ खेल रहे थे...' ऐसा कुछ दर्दनाक मंजर आज से करीब एक साल पहले इजरायल में था. 7 अक्टूबर 2023 को ही हमास ने इजरायल पर हमला बोला था. उस दौरान कई रिपोर्ट्स आई थीं, जिनमें बताया गया था कि महिलाओं के साथ क्रूरता की गई है और कई महिलाओं के साथ रेप किया गया है. इस मंजर का गवाह बने लोगों ने जब इसके बारे में बताया तो हर कोई स्तब्ध रह गया. बताते हैं कि जब हमास के लड़ाके इजरायल में घुसे थे, उस वक्त क्या मंजर था...
बीबीसी की एक रिपोर्ट में उन चश्मदीदों से बातचीत के आधार पर बताया है कि हमास के लड़ाकों ने किस तरह महिलाओं के साथ बर्बरता की थी. रिपोर्ट के अनुसार, हमले में मारे गए लोगों के शवों को एकत्र करने और उनकी पहचान करने में शामिल कई लोगों के अनुसार, शवों में यौन उत्पीड़न के निशान देखे गए थे और शवों की हड्डियां टूटी हुई थी, चोट के निशान थे, बॉडी पर कई चीरे लगाए हुए दिख रहे थे. पीड़ितों में बच्चे, जवान और बूढ़े सभी उम्र के लोग शामिल थे.
रेप करते हुए गोली मार दी
उस वक्त के सामने आए कई वीडियो में दिखता है कि महिलाओं को खास टारगेट किया गया था और ऐसा माना जाता है कि उस घटना में बहुत कम लोग ही ऐसे बचे थे, जो अपनी कहानी बचा सके. एक चश्मदीद ने पुलिस को बताया था कि उन्होंने हमास के लड़ाकों को एक महिला का गैंगरेप करते हुए देखा था, जिसका शरीर पूरी तरह क्षत-विक्षत था. इसके बाद बलात्कारियों ने रेप करते हुए महिला के सिर पर गोली मारी दी थी.
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने बताया- 'वो महिला जीवित थी, उसकी पीठ से खून बह रहा था. पीड़िता के शरीर के कुछ हिस्सों को काट दिया गया था.लड़ाकों ने उसके ब्रेस्ट काटकर सड़क पर फेंक दिए. वे उसके साथ खेल रहे थे. इस दरिंदगी के बाद पीड़िता को दूसरे किसी वर्दीधारी की तरफ फेंक दिया. फिर उस शख्स ने रेप किया और रेप करते वक्त ही उसे गोली मार दी.'
सिर काटे जाने की आवाजें आ रही थीं
उस वक्त नोवा म्यूजिक फेस्टिवल चल रहा था. उस फेस्टिवल में मौजूद कई लोगों के साथ दरिंदगी की गई. वहां मौजूद एक शख्स ने बताया कि उसने वहां लोगों के मारने, रेप और सिर काटे जाने की आवाजें सुनी थीं. शख्स ने बताया, 'कुछ महिलाओं के साथ रेप तब किया गया, जब वे मर चुकी थीं, कुछ के साथ घायल अवस्था में रेप किया गया और वो महिलाएं अधमरी स्थिति में थे. मैं मदद करना चाहता था, लेकिन कुछ नहीं कर सकता था.'
इसके साथ ही जो महिलाएं रेप होने से बच गई थीं, उनकी मानसिक स्थिति काफी खराब हो चुकी थीं. उस दौरान सामने आई कई तस्वीरों से साफ पता चल रहा था कि आखिर महिलाओं के साथ किस तरह से बर्बरता की गई थी. महिलाएं नग्न अवस्थाओं में थीं, उनके इनरवियर्स फटे हुए थे, पैर फेले हुए थे और प्राइवेट पार्ट से लेकर शरीर पर चोट के कई निशान थे.
इस लेकर हिब्रू विश्वविद्यालय के डेविस इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल रिलेशंस के कानूनी विशेषज्ञ डॉ. कोचव एल्कायम-लेवी ने बीबीसी को बताया था कि ऐसा लगता है कि हमास ने इराक में आईएसआईएस से महिलाओं के शरीर को हथियार बनाने का तरीका सीखा था.
बता दें कि 7 अक्टूबर को इजरायल के इतिहास का सबसे काला दिन माना जाता है. खौफनाक हमले में इजरायल के 12 सौ लोग मारे गए थे और 250 लोगों को हमास के आतंकी बंधक बनाकर ले गए थे. आज भी इजरायल के कई लोग हमास की कैद में है. यह जंग अब मध्य पूर्व तक फैल गई है.