scorecardresearch
 

कैसे हो रहा है खूबसूरत AI मॉडल्स का कॉन्टेस्ट, जहां भारत से जाएंगी जारा शतावरी! चर्चा में हैं जिनकी तस्वीरें

AI Model Zara Shatavari Photos: एआई मॉडल जरा शातावरी इन दिनों चर्चा में है, जो भारत की ओर से एआई ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेंगी. तो जानते हैं ये कॉन्टेस्ट कैसे होगा...

Advertisement
X
AI Model Zara Shatavari (Photos- Instagram Account)
AI Model Zara Shatavari (Photos- Instagram Account)

आपने ये तो सुना होगा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई से अब सुंदर लड़कियों की तस्वीरें बनाई जा रही हैं और ये सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती रहती है.अब तो एआई मॉडल्स का ब्यूटी कॉन्टेस्ट भी होने वाला है. जी हां अब एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट होने वाला है, जिसमें सिर्फ एआई से बनाई गई मॉडल्स ही हिस्सा लेंगी. खास बात ये है कि इसमें भारत की भी एक मॉडल जारा शतावरी भी हिस्सा ले रही हैं और वो टॉप 10 में भी पहुंच गई हैं.

ऐसे में जानते हैं कि आखिर ये ब्यूटी कॉन्टेस्ट किस तरह से होगा और कैसे एआई मॉडल्स में मिस एआई मॉडल चुना जाएगा. साथ ही इसमें जीतने वाली मॉडल के क्रिएटर को कितना इनाम दिया जाएगा. साथ ही जानेंगे भारती की एआई मॉडल के बारे में...

कैसे होगा ये कॉन्टेस्ट?

एआई मॉडल्स के इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट का आयोजन एक एआई प्लेटफॉर्म Fanvue की ओर से किया जा रहा है. इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में रियल मॉडल्स नहीं, बल्कि एआई से बनाई गई मॉडल्स हिस्सा लेंगी. यह एक ऑनलाइन कॉन्टेस्ट है, जिसमें एआई मॉडल्स की एंट्री ली गई है. इसमें मॉडल्स का चयन ऑनलाइन माध्यम से ही होगा और जो मॉडल इसमें पहला स्थान हासिल करती है, उन्हें 13 हजार डॉलर (करीब 10 लाख रुपये) का इनाम दिया जाएगा, जिसमें 5000 डॉलर (करीब 4 लाख रुपये) नकद दिए जाएंगे. ये पैसे एआई मॉडल को जनरेट करने वाले क्रिएटर को दिए जाएंगे. 

Advertisement

कौन हैं भारत की जारा शतावरी?

ऑफोर्ब्स की रिपोर्ट के हिसाब से इसमें भारत की जारा शतावरी हिस्सा ले रही हैं, जो 1500 एंट्री में से टॉप 10 में पहुंच गई हैं. इसे डिप्रेशन वॉरियर के रुप में पहचान दी गई है, जो लोगों की हेल्थ का भी खास ध्यान रखती है. इसके साथ ही वो फूड, ट्रेवलर और फैशन लवर है, जो लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स पर काम करती है. इंस्टाग्राम पर जारा के कई फॉलोअर्स भी हैं और उनकी तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है. 

जारा को इंडियन मोबाइल एड एजेंसी के को-फाउंडर राहुल चौधरी ने बनाया है. अब ये डिजिटल मॉडल एक वेबसाइट भी चलाती हैं, जहां वो हेल्थ, फैशन ट्रेंड्स के बारे में जानकारी देती हैं. अभी इंस्टाग्राम पर उनके करीब 8000 फॉलोअर्स हैं. उनके इंस्टाग्राम पर जारा की तस्वीरें शेयर की गई हैं, जो हेल्थ से जुड़ी जानकारी दे रही हैं.

वो काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं और उनके हर एक पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है. मगर ये एआई मॉडल दिखने में रियल इंसान की तरह लग रही हैं, जिससे उनके क्रिएटर भी काफी तारीफ हो रही है. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement