scorecardresearch
 

जिसने खोजे आपकी उंगलियों के निशान

उंगलियां पहले भी थीं और निशान भी मौजूद थे, लेकिन विलियम जेम्‍स हर्शेल ने खोजा ‌कि वो निशान सभी के अलग-अलग होते हैं.

Advertisement
X
Sir William Herschel
Sir William Herschel

उंगलियां पहले भी थीं और निशान भी मौजूद थे, लेकिन विलियम जेम्‍स हर्शेल ने खोजा ‌कि वो निशान सभी के अलग-अलग होते हैं.

1. उंगलियों के निशान को पहचान बनाने वाले ब्रिटिश विलियम जेम्‍स हर्शेल का जन्‍म 28 जुलाई 1858 को हुआ था.

2. जेम्‍स खगोल वैज्ञानिकों के परिवार से संबंध रखते थे.

3. ईस्‍ट इंडिया कंपनी में कर्मचारी थे और साल 1800 के दौरान बंगाल में नियुक्‍त रहे.

4. उन्‍हें एहसास हुआ कि उंगलियों के निशन सभी के अलग होते हैं और उनका इस्‍तेमाल पहचान के लिए किया जा सकता है.

5. बतौर ICS अधिकारी, हस्‍ताक्षर की बजाए आधिकारिक दस्‍तावेजों पर उन्‍होंने अपने उंगलियों के निशान का इस्‍तेमाल किया.

6. आगे चलकर उंगलियों के निशान देना कैदियों और अपराधियों के लिए कानून बना दिया गया.

Advertisement
Advertisement